धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा का पर्व ,छठ माता की पूजा में पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग
मिल्कीपुर(अयोध्या)।सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अंतिम दिन आस्था, उल्लास और समर्पण का अनूठा समन्वय छठ घाटों पर नजर आ रहा है। बड़ी की संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंच रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग छठ महापर्व मनाने के लिए लोग घाटों पर पहुंचे हैं।
ग्रामीण से लेकर शहर तक छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज छठ पूजा का अंतिम दिन है और उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ यह पवित्र पर्व संपन्न होगा। आस्था के इस पर्व पर नदी एवं सागरों के तटों पर श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। छठ पूजा के चौथे दिन श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तमसा गोमती समेत ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद सागरों के किनारे इकट्ठा हुए हैं।
छठ पूजा पर्व दीपावली से छह दिन बाद शुरू होता है। मान्यता है कि सूर्य पुत्र अंगराज कर्ण प्रतिदिन सुबह जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना करते थे और उपासना के बाद उनके पास आकर कोई भी याचक चाहे जो मांग ले, वह खाली हाथ नहीं लौटता था। इसी मान्यता के साथ कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को भगवान सूर्य की उपासना करने के लिए छठी उत्सव मनाया जाता है।
श्याम राजी ने बताया कि उनके पति बीमार हो गए थे, इसको लेकर उन्होंने छठ माता के से मन्नत मांगी थी कि मेरे पति को जल्दी स्वस्थ लाभ हो। उनकी मन्नत पूरी होने पर उन्होंने अपनी संतान के स्वास्थ्य व अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखा था। छठ पर्व का व्रत रखने से महिलाओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कुमारगंज के वर्मा तालाब( सागर) पर नगर पंचायत क्षेत्र की महिलाएं एकत्र हुई वहीं पर छठ पूजा किया ।छठ पूजा में कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय उर्फ अग्गू पंडित शामिल हुए और महिलाओं के साथ मिलकर छठ माता की पूजा अर्चना की।
इस मौके पर रामभूल गोस्वामी, जय शंकर पाण्डेय ,राम लगन पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, सूबेदार पाण्डेय,उमाशंकर पाण्डेय,श्याम लाल गुप्ता, दयशंकर यादव,सत्येंद्र पाण्डेय, अमरेंद्र मौर्या ,तेजबली पांडे, विमल, पप्पू , राम विश्वकर्मा, रिंकू पाल हरिनाथ चौहान, दयाल नाथ यादव समेत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।
ALSO READ
प्रभु राम के आशीर्वाद से हो रहे त्रेता की अयोध्या के दर्शनः पीएम मोदी
: https://www.ayodhyalive.com/anganwadi-center…ment-of-children/
15 लाख 76 हजार दीपों का प्रज्जवलन कर बना वल्र्ड रिकार्ड
आयुर्वेद कैसे काम करता है – क्या है तीन दोष ?
दुनिया के इन देशों में भी भारत की तरह मनाई जाती है दीपावली
सम्पूर्ण भोजन के साथ अपने बच्चे का पूर्ण विकास सुनिश्चित करें : आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
वजन कम करने में कारगर हे ये आयुर्वेदिक औषधियाँ :आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
सोने से पहले पैरों की मालिश करेंगे तो होंगें ये लाभ: आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव
पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा
बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
नेपाल के लोगों का मातृत्व डीएनए भारत और तिब्बत के साथ सम्बंधितः सीसीएमबी व बीएचयू का संयुक्त शोध