



किसान का सर कूंचा और फोड़ डाली आँख
-खेत की रखवाली करने गया था, हत्या में चार सगे भाई नामजद
भेलसर/दलसराय(अयोध्या)। जनपद के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक किसान की जघन्य हत्या कर दी गई। हत्यारों ने किसान का सिर कूंच दिया और आँख फोड़ दी। मामले की जानकारी के बाद क्षेत्र में हलचल है। प्रकरण में पुरानी रंजिश को आधार माकर चार के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और दर्ज मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

बताया गया की रोज की तरह रुदौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव बहरास का रहने वाला 42 वर्षीय किसान राम चेतन पुत्र मोहनलाल घर से खा पीकर शुक्रवार की रात छुट्टा पशुओं से खेत में खड़ी फसल की सुरक्षा और रखवाली के लिए अपने खेत पर गया था। श्विवार की सुबह किसान की पत्नी खेत गई तो किसान अपने खेत स्थित झोपडी में नहीं मिला। पत्नी ने इधर-उधर निगाह दौड़ाई और खोजबीन की तो किसान का रक्तरंजित शव झोपड़ी से लगभग 100 मीटर दूर मेड के किनारे झाडिय़ों में पड़ा मिला। उसके सिर से खून की धारा निकली हुई थी और आँख फूटी हुई थी। माजरा देख किसान की पत्नी घबड़ा गई और बदहवाश हो गई। हल्ला गोहर पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तथा वारदात की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी गई। हत्या की वारदात की खबर पर कोतवाल और क्षेत्राधिकरि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
प्रकरण में मृतक किसान के छोटे भाई बबलू ने गाँव के ही रहने वाले राम लखन के चार पुत्रों देशराज, दशरथ, उदय राज और ईश्वरलाल के खिलाफ हत्या का आरोप लगते हुए तहरीर पुलिस को दी है। आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश में चारों ने शुक्रवार की रात खेत की रखवाली करने गए उसके भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि मामले की खबर पर ृदयकी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसी के गाँव निवासी चार सगे भाइयों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचन कराई जा रही है।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
