Thursday, March 30, 2023

मंडलायुक्त ने कहा,हर हाल में 48 घंटे में वितरित हो जाय आपदा राशि 

मंडलायुक्त ने कहा,हर हाल में 48 घंटे में वितरित हो जाय आपदा राशि 

अयोध्या। आगजनी की लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच मंडलायुक्त ने हर हाल में आपदा रहत राशि पीडि़त के खाते में भिजवाने का निर्देश दिया है।  

बुधवार को मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि प्राकृतिक दैवी आपदा से प्रभावित परिवार को राहत निधि से अनुमन्य सहायता राशि का वितरण समय से नहीं किया जा रहा, जिससे आपदा राहत निधि में निहित प्राविधानों की वास्तविक मंशा की पूर्ति नहीं हो पाती। साथ ही प्रभावित परिवार के सदस्यों को गम्भीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाये कि दैवी आपदा से मृतक/प्रभावित परिवारों को 24 घण्टे के भीतर राहत सहायता उपलब्ध हो जाये। यदि किसी कारणवश 24 घण्टे के भीतर राहत सहायता दिया जाना सम्भव न हो, तो हर हाल में 48 घण्टे के भीतर राहत सहायता अवश्य दे दी जाय मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को दैवी आपदा से प्रभावित पात्र मृतक आश्रितों के परिवारों को अनुग्रह सहायता दिये जाने की स्थिति का अनुश्रवण कर राहत सहायता वितरण कराने तथा आपदा राहत निधि में धनराशि की कमी की स्थिति में टी0आर0-27 से धनराशि आहरित कर अनुग्रह/अहेतुक सहायता राशि का वितरण करवा समय से शासन को अवगत कराने की हिदायत दी है।  

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार