मंडलायुक्त ने कहा,हर हाल में 48 घंटे में वितरित हो जाय आपदा राशि
अयोध्या। आगजनी की लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच मंडलायुक्त ने हर हाल में आपदा रहत राशि पीडि़त के खाते में भिजवाने का निर्देश दिया है।
बुधवार को मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि प्राकृतिक दैवी आपदा से प्रभावित परिवार को राहत निधि से अनुमन्य सहायता राशि का वितरण समय से नहीं किया जा रहा, जिससे आपदा राहत निधि में निहित प्राविधानों की वास्तविक मंशा की पूर्ति नहीं हो पाती। साथ ही प्रभावित परिवार के सदस्यों को गम्भीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाये कि दैवी आपदा से मृतक/प्रभावित परिवारों को 24 घण्टे के भीतर राहत सहायता उपलब्ध हो जाये। यदि किसी कारणवश 24 घण्टे के भीतर राहत सहायता दिया जाना सम्भव न हो, तो हर हाल में 48 घण्टे के भीतर राहत सहायता अवश्य दे दी जाय मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को दैवी आपदा से प्रभावित पात्र मृतक आश्रितों के परिवारों को अनुग्रह सहायता दिये जाने की स्थिति का अनुश्रवण कर राहत सहायता वितरण कराने तथा आपदा राहत निधि में धनराशि की कमी की स्थिति में टी0आर0-27 से धनराशि आहरित कर अनुग्रह/अहेतुक सहायता राशि का वितरण करवा समय से शासन को अवगत कराने की हिदायत दी है।