Saturday, June 3, 2023
spot_img

मंडलायुक्त ने कहा : खानापूरी न करें,समीक्षा बैठक में तैयारी कर के आयें, जारी हुई कार्रवाईकी चेतावनी

58 / 100

बेअसर रही हिदायत, जारी हुई कार्रवाई के चेतावनी

-मंडलायुक्त ने कहा,खानापूरी न करें,समीक्षा बैठक में तैयारी कर के आयें

अयोध्या। हिदायत के बावजूद अधिकारी अपने रवैये में बदलाव नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों की ओर से कागजी खानापूरी की जा रही है। रिपोर्ट तो भेजी जाती है लेकिन पूछने पर अधिकारी बगलें झांकते हैं। बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में फिर इसका खुलासा हुआ। नाराज मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि विगत बैठकों में निर्देशित किये जाने के बावजूद इसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अगली बैठक में जो भी मण्डलीय अधिकारी बिना तैयारी के बैठक में प्रतिभाग करेगा उसके प्रति कठोर कार्यवाही की जायेगी और प्रतिकूल प्रवृष्टि भी जारी की जा सकती है। हिदायत दी कि सभी मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से प्राप्त प्रपत्रों व सूचनाओं को पहले स्वयं सत्यापित करने के पश्चात ही बैठक के लिए सही सूचना अग्रसारित कर सही जानकारी उपलब्ध करायें। प्रतिभाग कर रहे सभी मण्डलीय व जनपद स्तरीय अधिकारी बैठक से पूर्व अपनी अपनी रिर्पोटों का गहन अध्ययन कर लें, जिससे कि बैठक में पूंछे गये सवालों का तत्काल जवाब दे सकें।
शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह मार्च की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की विशेष प्राथमिकता कृषक विकास एवं नारी सशक्तीकरण है। इसके लिए सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी कृषि एवं नारी सशक्तीकरण से सम्बंधित सभी विभागों की नियमित समीक्षा करें तथा प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित जन समस्याओं का ससमय संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों से तत्काल आख्या प्राप्त कर शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित करायें। नलकूप विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को सिंचाई के लिए सभी ट्यूबवेल्स को पूर्ण क्षमता के साथ सक्रिय रखने,जो खराब है उन्हें शीघ्र ठीक कराने तथा नहरों की सफाई के दौरान निकली सिल्ट का सही डिस्पोजल सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कहा कि नलकूप एवं विद्युत विभाग की नियमित समीक्षा और नलकूप आपरेटरों व सहायकों की निगरानी की जाय। विद्युत विभाग की समीक्षा में सर्वाधिक बकायेदार शिक्षा विभाग को अगली बैठक से पूर्व भुगतान सुनिश्चित कराने और विद्युत विभाग को सभी सरकारी विभागों को समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराने ,कृषि विभाग की किसान लाभकारी योजना यथा-सोलर फोटो सिंचाई पम्प, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, धान खरीद व भुगतान आदि की समीक्षा में पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने और आ रही समस्या का माह के अंत तक निस्तारित कराने का निर्देश दिया। नारी सशक्तीकरण के तहत मुख्यमंत्री कन्या सुुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्र पोषण मिशन आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को हिदायत दी कि महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यो की जनपद स्तरीय नियमित समीक्षा हो और मण्डलीय अधिकारियों के साथ विभागवार समीक्षा बैठक की जाय।
इस दौरान मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना, पशु टीकाकरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एवं बेलफेयर सेंटर, सामुदायिक शौचालय, आपरेशन कायाकल्प, सडक़ एवं सेतु निर्माण, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, विद्यालयों का निरीक्षण, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बाद पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन ने बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, जिलाधिकारी बाराबंकी डा आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर सैमुअल पाल, जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्रीमती अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी श्रीमती एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर डा अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर घनश्याम मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी डा अंकुर लाठर, नगर आयुक्त अयोध्या विशाल सिंह के अलावा मण्डलीय अधीक्षण अभियन्ता, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक सूचना डा मुरली धर सिंह, उप निदेशक पंचायत, उप निदेशक समाज कल्याण एवं अन्य सहायक निदेशक व मण्डल स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति
%d bloggers like this: