मंडलायुक्त ने कहा : खानापूरी न करें,समीक्षा बैठक में तैयारी कर के आयें, जारी हुई कार्रवाईकी चेतावनी
अयोध्या। हिदायत के बावजूद अधिकारी अपने रवैये में बदलाव नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों की ओर से कागजी खानापूरी की जा रही है। रिपोर्ट तो भेजी जाती है लेकिन पूछने पर अधिकारी बगलें झांकते हैं। बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में फिर इसका खुलासा हुआ। नाराज मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि विगत बैठकों में निर्देशित किये जाने के बावजूद इसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अगली बैठक में जो भी मण्डलीय अधिकारी बिना तैयारी के बैठक में प्रतिभाग करेगा उसके प्रति कठोर कार्यवाही की जायेगी और प्रतिकूल प्रवृष्टि भी जारी की जा सकती है। हिदायत दी कि सभी मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से प्राप्त प्रपत्रों व सूचनाओं को पहले स्वयं सत्यापित करने के पश्चात ही बैठक के लिए सही सूचना अग्रसारित कर सही जानकारी उपलब्ध करायें। प्रतिभाग कर रहे सभी मण्डलीय व जनपद स्तरीय अधिकारी बैठक से पूर्व अपनी अपनी रिर्पोटों का गहन अध्ययन कर लें, जिससे कि बैठक में पूंछे गये सवालों का तत्काल जवाब दे सकें।
For You