Wednesday, April 17, 2024
spot_img

समाधान दिवस में निरीक्षण कर संतुष्ट दिखे मंडलायुक्त

68 / 100

समाधान दिवस में निरीक्षण कर संतुष्ट दिखे मंडलायुक्त

अयोध्या। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने थाना पूराकलन्दर में आयोजित सुनवाई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में वह संतुष्ट दिखे और समाधान रजिस्टर में मोबाइल नंबर अंकित करने की हिदायत दी।

आकस्मिक निरीक्षण में मंडलायुक्त ने समाधान दिवस’ सन्दर्भ रजिस्टर का अवलोकन किया। पाया कि 23 अप्रैल को कमांक 9 पर दर्ज ममता सिंह पत्नी विनय कुमार सिंह निवासी ग्राम सनेथू के प्रार्थनापत्र विपक्षी विजय बहादुर सिंह एवं उनके पुत्र द्वारा इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्प की मरम्मत नहीं करने देने के सम्बन्ध में, रजिस्टर पर व् तो निस्तारण / कार्यवाही का विवरण दर्ज मिला और न ही आवेदिका का मोबाइल नम्बर लिखा। सम्बन्धित उप निरीक्षक शीतला प्रसाद भी किसी अन्य प्रकरण में क्षेत्र में गए बताये गये, जिसके कारण निस्तारण की कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

कमांक 8 पर अंकित राम करन शर्मा पुत्र राम खेलावन शर्मा निवासी ग्राम शिवदासपुर के पट्टा भूमि पर कब्जा दिलाये जाने के प्रकरण में आयुक्त ने निस्तारण आख्या देखा तथा आवेदक से मोबाइल पर बात की। आवेदक ने लेखपाल की ओर से पैमाइश कर पट्टे की भूमि पर कब्जा व दखल डलए जाने की बात कही। 8 मई को क्रमांक 15 पर दर्ज आवेदक गंगाराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम पलिया रिसाली पोस्ट बनकेगॉव के पट्टा भूमि पर कब्जा दिलाये जाने के प्रकरण में निस्तारण रिपोर्ट में प्रार्थी को आवंटित भूमि पर कब्जा दखल दिया गया का उल्लेख मिला लेकिन आवेदक ने मोबाइल पर वार्ता में कब्जा नहीं मिलने की बात कही।

तत्कालीन लेखपाल हंसराज से फोन पर वार्ता में बताया कि जब वे मौके पर गये तो विपक्षी भी मौजूद था, परन्तु उसने हस्ताक्षर नहीं किया। पुलिस की ओर से विपक्षी को पाबन्दन किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और उप जिलाधिकारी सोहावल को प्रकरण को स्वयं देखने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि समाधान दिवस सन्दर्भ रजिस्टर अच्छे ढंग से बनाया गया है किन्तु सभी आवेदकों के मोबाइल नम्बर लिखा जाय।

https://www.ayodhyalive.com/समाधान-दिवस-में-निरीक्षण/

JOIN

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrhybrid

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति