मण्डलायुक्त ने मण्डलीय समीक्षा बैठक में अयोध्या-बसखारी मार्ग के निर्माण में अवैध अतिक्रमण न हटाये जाने पर व्यक्त की नाराजगी, तत्काल हटवाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने मण्डलीय समीक्षा बैठक में अयोध्या-बसखारी मार्ग के निर्माण में अवैध अतिक्रमण न हटाये जाने पर व्यक्त की नाराजगी, तत्काल हटवाने के दिए निर्देश
अयोध्या : मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की सड़क निर्माण परियोजनाओं की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। मण्डलायुक्त ने मण्डल की निर्माणाधीन 337 सड़क परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल के सभी जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की सड़क निर्माण परियोजनाओं की नियमित बैठक करायें तथा बैठक का एजेंडा कार्यालय को प्रस्तुत करें। जनपद अम्बेडकरनगर के निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने अयोध्या-बसखारी मार्ग के निर्माण में अवैध अतिक्रमण अभी तक न हटाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये तत्काल हटवाने के निर्देश दिये तथा कहा कि जो भी समस्यायें आ रही है,
उनके सम्बंध में सम्बंधित जिलाधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करते हुये कार्य को तीव्र गति से कर समय से पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि बसखारी बाईपास जिसका निर्माण कार्य 28 जुलाई 2022 तक पूर्ण होना था अभी तक नही हुआ इसके विलम्ब की जांच करायी जाय तथा इसमें जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी सड़के तय समय में नही बन पायी है उनमें हुये विलम्ब का कारण स्पष्ट किया जाय। मण्डलायुक्त ने बैठक में पी0एम0जे0एस0वाई0 अधिशाषी अभियन्ता अमेठी व आर0ई0डी0 अधिशाषी अभियन्ता अम्बेडकरनगर के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री अरविन्द चन्द्र जैन, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या तथा सम्बंधित कार्यदायी विभागों के अधिशाषी अभियन्तागण उपस्थित रहे।