Thursday, March 30, 2023

हाई स्कूल परीक्षा में जिले में स्थान पाने वाले छात्र शिवम को जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित

हाई स्कूल परीक्षा में जिले में स्थान पाने वाले छात्र शिवम को जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित

मिल्कीपुर (अयोध्या)। शनिवार को आए हाई स्कूल के रिजल्ट में हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के एक मजदूर के बेटे शिवम ने जिले में स्थान प्राप्त किया है। इस मेधावी छात्र को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने सम्मानित किया है।
बताते चलें कि हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम परवरपारा निवासी बुद्धू प्रजापति के बेटे शिवम ने हाई स्कूल में 95% अंक प्राप्त करके जिले में नाम रोशन किया है।

शनिवार को हाई स्कूल का रिजल्ट आते ही मजदूर के घर में खुशियों की झड़ी लग गई। चारों तरफ से बुद्धू और उनके बेटे शिवम को लोग बधाई देने पहुंचने लगे। बेटे का हाईस्कूल परीक्षा में जिले में स्थान आने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन की जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता बलराम तिवारी ने शिवम को सम्मानित करते हुए कहा कि शिवम एक गरीब परिवार से निकला मेधावी छात्र है और शिवम के आगे की पढ़ाई में जो भी कठिनाई आएगी, उसके निवारण के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन खड़ा रहेगा।

श्री तिवारी ने कहा कि शिवम के पिता बुद्धू प्रजापति अति गरीब एवं दिहाड़ी मजदूर हैं। ऐसे में जागरूक लोगों का कर्तव्य बनता है कि गरीब परिवार के इस मेधावी छात्र की सहायता करके उसे आगे बढ़ने में मदद की जाए। पत्रकार महासंगठन के जिलाध्यक्ष ने शिवम को हर संभव मदद देने का संकल्प दोहराया है। इस मौके पर राकेश तिवारी सज्जन कुमार पाठक राकेश यादव अभिषेक तिवारी अवनीश दुबे सहित कई लोगों ने मेधावी छात्र शिवम को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया।

 https://www.ayodhyalive.com/the-district-pre…hool-examination/ ‎

https://www.voiceofayodhya.com/

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa

https://amzn.to/38AZjdT

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार