गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा अन्तर्गत गांधी विद्यालय इंटर कालेज में गुरुवार की सुबह हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए गोंडा बाल सुधार गृह से दो पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में परीक्षा देने आया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों सिपाही मेन गेट पर किशोर का इंतजार करते रहे लेकिन, जब वह बाहर नहीं आया तो विद्यालय में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि किशोर पंद्रह मिनट पहले ही कक्ष से बाहर निकल गया था। वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी सुदामापुर के केवटहिया गांव में बीते आठ दिसंबर को एक किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।
उक्त मामले में किशोरी के बाबा ने बहादुरा दर्जी पुरवा के सात लोगों के खिलाफ उसके नातिन को फब्ती कसने व ब्लेक मेल कर परेशान करने तथा आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें फरार किशोर को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था। वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। फरार किशोर हाई स्कूल का छात्र था। जिसकी गुरुवार को समाजिक विज्ञान की अंतिम परीक्षा थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि छात्र को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।