



पुरातन छात्र किसी संस्था के लिए रीढ़ की हड्डी- कुलपति
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से एक मई को स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सोमवार को विश्वविद्यालय के संबद्ध बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पुरातन छात्रों की प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय में हुई।
बैठक में डॉक्टर्स और विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों ने पुरातन छात्र सम्मेेलन को सफल बनाने में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सम्मेलन में शामिल होने के लिए https://alumni.ddunaac.com/ पर पंजीकरण कराया जा सकता है। कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि एक मई को स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन डॉक्टर्स को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि हम अपने पुरातन छात्रों विश्वविद्यालय से जोड़ना चाहते हैं। विश्वविद्यालय और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पुरातन छात्र पूरे देश के साथ विदेशों में फैले हैं। हमारा मकसद विश्वविद्यालय परिवार के रत्नों को साथ लेकर चलने का है। पुरातन छात्र सम्मेलन के दौरान विश्वविद्यालय परिवार अति विशिष्ट पुरातन छात्रों को डिस्टिंगविश एल्युमिनस अवार्ड से भी सम्मानित करेगा।कुलपति ने कहा कि पुरातन छात्र किसी भी संस्था के लिए रीढ़ की हड्डी का कार्य करते हैं। पिछले वर्ष क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में विश्वविद्यालय को पूरे देश में 96वीं रैंक मिली है। ये संभव हुआ है क्यूएस के पास मौजूद 1.30 लाख एकेडमिशियन ने डाटाबेस से। उस डाटाबेस में ज्यादातर विश्वविद्यालय को वोट करने वाले हमारे पुरातन छात्र हैं। सितंबर में पुरातन छात्र सम्मेलन की कड़ी में हम लोग एक अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन का भी आयोजन करेंगे।
बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर शाही ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रयास की सराहना की। तथा यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। डॉ. सुरहिता करीम और डॉ विजाहत करीम ने विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुरातन छात्र सम्मेलन के लिंक को शेयर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें लिंक मिलते ही वो अपने बैच के डॉक्टर्स के ग्रुप में उसे डालकर उसके बारे में उन्हें जानकारी प्रदान करेंगे। बैठक में पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रो एसके सिंह, प्रो अनुभूति दुबे, डीएसडब्लू प्रो अजय सिंह, डॉ. डीके श्रीवास्तव, डॉ गगन गुप्ता, डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल, डॉ शशिकांत दीक्षित, डॉ. अमृता सरकारी, डॉ नीलम दीक्षित, डॉ नरेंद्र देव आदि लोग मौजूद रहे।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)