वाराणसी: अपने विद्यार्थियों को करियर व भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने कई नई पहल की हैं। विद्यार्थियों के लिए सम्प्रेषण कौशल की कार्यशाला भी इन्ही पहलों में से एक है। विश्वविद्यालय स्थित कला संकाय का पत्रकारिता तथा जनसम्प्रेषण विभाग सम्प्रेषण कौशल पर दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है, जिसे यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को प्रभावी तथा बेहतर सम्प्रेषण के गुर सीखने को मिलेंगे।
कार्यशाला के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकारिता एवं जनसम्प्रेषण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शिशिर बसु ने कहा कि करियर संबंधी तथा प्रोफेशनल स्थितियों का बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ सामना करने के लिए बेहतर सम्प्रेषण कौशल अत्यंत आवश्यक है, ऐसे में यह कार्यशाला विद्यार्थियों को उन सब बिंदुओं के बारे में अवगत कराएगी, जो उन्हें बेहतर कम्युनिकेटर बनाने में कारगर होंगे। प्रो. बसु ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा पूरी करने के बाद जब विद्यार्थी नौकरी के लिए साक्षात्कार या अन्य अवसरों का सामना करते हैं, तब उनके लिए ज़रूरी है कि वे आत्मविश्वास से भरपूर हों। बेहतर सम्प्रेषण कौशल यह आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बहुत ज़रूरी है। यह कार्यशाला विद्यार्थियों को यह बताएगी कि वे बेहतर सम्प्रेषण कैसे करें।
यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल के समन्वयक प्रो. वी. के, चन्दोला ने कहा कि अकसर ये देखने में आया है कि विद्यार्थी शैक्षणिक तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद साक्षात्कारों में सफल नहीं हो पाते। इसके पीछे मुख्य वजह कमजोर सम्प्रेषण कौशल होना है। प्रो. चंदोला ने बताया कि प्लेसमेंट व कोऑर्डिनेशन सेल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के पेशेवर कौशल को बेहतर करने के लिए काम कर रहा है, जिससे वे करियर तथा भविष्य में सफलता की ओर अग्रसर हों।
प्रो. अनुराग दवे, पत्रकारिता तथा जन सम्प्रेषण विभाग, ने कहा कि कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को उन विविध आयामों के बारे में बताया जाएगा, जिससे वे बेहतर व सफल कम्युनिकेटर बन सकेंगे।
डॉ. नेहा पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, पत्रकारिता तथा जन सम्प्रेषण विभाग, ने उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. उमेश सिंह ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संप्रेषण के गुर सिखाने में पत्रकारिता तथा जन सम्प्रेषण विभाग अग्रणी भूमिका निभा सकता है।
विभाग द्वारा सम्प्रेषण कौशल पर आयोजित यह तीसरी कार्यशाला है।
विभिन्न संकायों व विभागों के छात्र-छात्राएं कार्यशाला में प्रतिभागिता कर रहे हैं।