बीकापुर क्षेत्र में अंबेडकर जयंती पर निकाली गई झांकी
बीकापुर (अयोध्या)।भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर क्षेत्र में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सामाजिक संगठन ग्राम सेवा समिति असकरनपुर द्वारा ग्राम सचिवालय पर आयोजित कार्यक्रम में अंबेडकर जी के शोषितों, पीड़ितों और गरीबों के उत्थान के विचार को आत्मसात करने और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक अनाज बैंक की स्थापना करने की घोषणा की गई। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों द्वारा अनाज बैंक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया। समिति के सदस्य शिवम तिवारी ने बताया कि अनाज बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के गरीबों और असहायों की पुत्रियों के विवाह में पचास-पचास किलो गेहूं, चावल की सहायता करने और आगजनी या किसी अनहोनी की घटना होने पर भी उसकी मदद एक कुंतल अनाज देकर की जाएगी। अनाज बैंक की क्षमता शुरुआत में दस कुंतल की रखी गई है। समिति के सदस्य हरिओम तिवारी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि क्षेत्र के सम्पन्न किसानों से स्वैच्छिक सहयोग लेकर गरीब और असहाय परिवारों की मदद की जाएगी। अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संदीप कुमार चौहान, शिवम तिवारी, हरिओम तिवारी, रामधीरज चौहान, वंशीलाल आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा पातूपुर, रुकनपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में अंबेडकर जयंती मनाई गई।