Advertisements




पुलिस अधीक्षक ने मोतीगंज थाने का किया वार्षिक अवलोकन
मोतीगंज । पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने रविवार को मोतीगंज थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इससे पूर्व पुलिस बल द्वार एसपी को सलामी दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष,जीडी, सीडी कार्यों का मूल्यांकन,मालखाना, पुरुष हवालात,महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न मुकदमों के जांच अधिकारी से मुकदमे की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया महिला अपराधो के रोकथाम के लिए महिला आरक्षियों को निर्देशित किया। एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
एसपी ने चलते समय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को और सुधार करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार,उप निरीक्षक दिलीप सिंह ,दीप नारायण यादव,उमेश वर्मा, सुनील रावत,राम निवास, मुख्य आरक्षी दया नाथ चौहान,आरक्षी संजय यादव,राहुल चौहान ,शुभम मौर्य, नरसिंह यादव,विजय बहादुर यादव,महिला आरक्षी तुसा पाण्डेय,चंद्रमा देवी,सारिका यादव,सुप्रिया त्रिपाठी,शिखा चौधरी,संजू यादव के साथ क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों में सोठिया प्रधान झिन्नू प्रसाद पांडे, पवन कुमार जयसवाल , कृष्ण कुमार मिश्रा प्रधान मूसापुर, बीरेंद्र वर्मा प्रधान कौरहे, मनोज पाण्डेय, प्रमोद बरवार सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद थे।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements