Friday, March 29, 2024
spot_img

रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा किया गया रु 6.37 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान

रुदौली (अयोध्या)।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट – रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में दिनांक 14 जनवरी 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 6.37 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 24-01-2022 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति एवं को. 15023 गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता ने किसानों को बलराम ऐप के बारे मे बताया कि बलराम ऐप का निर्माण गन्ने की खेती मे बढ़ते हुए लागत मूल्य को कम करने, वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने एवं कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते ऐप कृषकों के सशक्तिकरण के लिए, टिकाऊ खेती करने और चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिए लाभदायक विकल्प है।

JOIN

इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि किसानों को पेड़ी प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर पेड़ी प्रबंधन यंत्र (रैटून मैनेजमेंट डिवाइस) चीनी मिल द्वारा दिया जा रहा है जिसको किसान भाई पौधे गन्ने की कटाई के उपरान्त ठूंठों की छंटाई एवं खाद डालने हेतु प्रयोग करें इससे पेड़ी का फुटाव अच्छा होता है और कल्ले ज्यादा निकलते हैं जिससे पेड़ी कीअच्छी पैदावार मिलती है। महा प्रबंधक (गन्ना) द्वारा बताया गया कि अभी तक 35800 किसानों की पर्चियां निर्गत हुई हैं तथा 33853 किसानो द्वारा गन्ना आपूर्ति की गई है जिसके सापेक्ष 31852 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। इसके साथ ही महा प्रबंधक (गन्ना)ने बताया कि किसानों को डीकंपोज प्रेस मड खाद ₹5 प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही साथ चीनी मिल द्वारा फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा हेतु बेंटोनाइट सल्फर, हेग्जास्टॉप, ट्राइकोडरमा, ग्रेन्यूल्स बायो पोटाश, कैल्शियम नाइट्रेट, कोराजन आदि खाद एवं दवाएं उचित दर पर दी जा रही हैं साथ ही महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ने की बुवाई करें तथा मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी,अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें तथा पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें। साथ ही कोहरे को देखते हुए चीनी मिल द्वारा ट्राली तथा ट्रकों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ-साथ जगह जगह पर अलाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। यह जानकारी गन्ना महाप्रबंधक ने दी

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति