स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र अपने ज्ञान का करे विस्तार-विमल सिंह राजू
अमानीगंज। क्षेत्र के श्री दरबारी लाल विमला देवी कृष्ण कुमार महाविद्यालय कलुआमऊ में शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक के पूर्व सभापति एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह राजू ने बीए तथा बीएड् अंतिम वर्ष के 106 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। स्मार्टफोन पाकर छात्र खुशी से झूम उठे।
मुख्य अतिथि विमल कुमार सिंह राजू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की छात्रों को अपने ज्ञान का विस्तार करने के लिए स्मार्टफोन का सदुपयोग करना चाहिए। आधुनिक युग की तकनीकी शिक्षा में स्मार्टफोन बहुउपयोगी है इससे छात्र एक क्लिक में अनेक जानकारियां हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं और रोजगार की जानकारी तथा उसका आवेदन फार्म भी स्मार्टफोन के माध्यम से भर सकते हैं।
असफलता ही सफलता की कुंजी है छात्रों को असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश्चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक हरिश्चंद्र शुक्ला ने किया तथा संचालन शिक्षक एवं कवि अरुण द्विवेदी ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, अमानीगंज के भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, भाजपा नेता महेश ओझा, ग्राम प्रधान स्वामीनाथ मिश्रा, डॉ मनोज दुबे, डॉ देवेंद्र प्रताप शुक्ला, डॉ राजेश मिश्रा, अभिमन्यु मिश्रा, राम मनोहर, सूर्यनाथ, वीरेंद्र कुमार सिंह, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।
https://www.ayodhyalive.com/11250-2/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrhybrid
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa