विद्यार्थियों को विकसित करनी होगी ऐकैडमिक काम्पिटेंस – प्रोफेसर अजय सिंह
विद्यार्थियों को विकसित करनी होगी ऐकैडमिक काम्पिटेंस – प्रोफेसर अजय सिंह
अयोध्या। प्रोफेसर धनंजय कुमार ने सबका विभाग में स्वागत कर किया इसके पश्चात विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनुभूति दुबे व अन्य अतिथि गढ़ ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके बाद मनोविज्ञान के परास्नातक के छात्रों ने सरस्वती वंदना व कुल गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मनोविज्ञान विभाग में नैकोत्सव के लिए उपस्थित अतिथि गण प्रोफेसर अनुपम नाथ त्रिपाठी , प्रोफ़ेसर प्रेम सागर तिवारी , प्रोफेसर सुषमा पांडे , आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रोफेसर अजय सिंह, एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर नंदिता आईपी सिंह एवं अन्य महाविद्यालयों से उपस्थित मनोविज्ञान परिवार का विभाग अध्यक्ष महोदय ने विभाग में पुनः उनका स्वागत किया स्वागत किया !
उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे आज विश्वविद्यालय की हर विभाग के हर कमरे में स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर है जो आज की आवश्यकता के अनुसार विश्वविद्यालय ने इसका अनुपालन किया है ।
For You