



अंबेडकरनगर/गोंडा। पिछले दो दशक से लूट के साथ ही सुपारी लेकर हत्या को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी विजय सिंह उर्फ विज्जी को एसटीएफ ने शनिवार की सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। एसटीएफ को एक दिन पहले ही उसकी लोकेशन मिली थी। बदमाश के पीछे लगी एसटीएफ ने थाना परसपुर क्षेत्र के चंदयी पाण्डेय पुरवा के पास उसे रोकना चाहा तो वह भागने लगा। इसी बीच उसकी बाइक फिसल गई। गिरते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी। बाद में सीएचसी में उसने दम तोड़ दिया।अंबेडकरनगर के महरूआ थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन तिवारी की 19 जनवरी 2021 को हत्या कर दी गई थी। जिसमें इसी थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव के रहने वाले विजय सिंह उर्फ विज्जी के खिलाफ थाना महरूआ में हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। डीआईजी रेंज अयोध्या ने बिज्जी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। विज्जी को पकड़ने के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया था। एसटीएफ को 28 जनवरी को बिज्जी की लोकेशन गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र में मिली।
शनिवार की सुबह एसटीएफ को पता चला कि वह परसपुर से नवाबबगंज की ओर बाइक से जा रहा है। एसटीएफ ने परसपुर थाना क्षेत्र के चंदयी पांडेय पुरवा के पास विज्जी को घेरा और रोकना चाहा। तभी उसकी बाइक फिसल गई और गिरते ही उसने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे सीएचसी परसपुर लाया गया। जहां बाद में उसने दम तोड दिया। मुठभेड़ में एसटीएफ के उपनिरीक्षक घनश्याम भी घायल हो गए। उनका सीएचसी में इलाज कराया गया है।
सात जनपदों में दर्ज थे 17 आपराधिक मुकदमे
अंबेडकरनगर के महरुआ थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव के रहने वाले 50 हजार के विज्जी पर अंबेडकरनगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, लखनऊ, गोंडा व गोरखपुर में 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, हत्या व फिरौती जैसे अपराध शामिल हैं।
-विजय सिंह हत्या के मामले में अंबेडकरनगर में वांछित चल रहा था। एसटीएफ को शनिवार को गोंडा में उसकी लोकेशन मिली। जहां मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
-डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एडिशनल एसपी एसटीएफ
Related
