Advertisements




स्पेशल मीडिया टीम करेगी कवरेज, होगा सजीव प्रसारण
-उपराष्ट्रपति के दौरे में स्थानीय मीडिया को नहीं होगी अनुमति
15 अप्रैल को श्रीराम लला विराजमान मंदिर एवं श्री हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन
अयोध्या। परंपरागत रूप से अन्य वीआईपी की तरह उपराष्ट्रपति के दौरे में भी स्ताहनीय मीडिया को कोई पास नही जारी किया जायेगा। कवरेज का जिम्मा स्पेशल मीडिया टीम को दिया गया है और दर्शन-पूजन आदि का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए बुधवार को उप निदेशक सूचना मुरलीधर सिंह ने बताया कि भारत के उपराष्ट्रपति एम वैकेया नायडू 15 अप्रैल को लगभग 11 बजे प्रेसीडेंसियल ट्रेन से लखनऊ से अयोध्या पहुंचेगे। तीन घंटे के प्रवास में वह पहले श्रीराम लला मंदिर में तथा दूसरे चरण में प्रसिद्व हनुमानगढ़ी में दर्शन- पूजन करेंगे और फिर अयोध्या रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय आदि द्वारा आवश्यक बैठक की गयी तथा उपराष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त निर्देशों एवं सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुये भ्रमण कार्यक्रम को सम्पादित करने के निर्देश दिये गये है।
आवश्यकतानुसार मुख्य स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की ड्युटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार कवरेज के लिये भारतीय दूरदर्शन केन्द्र नई दिल्ली की टीम उनके साथ आयेगी।
अपर सूचना सचिव डा नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक शिशिर की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि पुरे कार्यक्रम का कवरेज राज्य सूचना विभाग की दो टीम करेगी।
उपराष्ट्रपति के प्रेस सचिव महर सिंह ने जानकारी दी है कि किसी भी स्थानीय मीडिया को पास जारी नही किया गया है। सभी दूरदर्शन से आवश्यक लिंक हासिल कर सजीव प्रसारण कर सकते है और सूचना विभाग के सोशल मीडिया व्हाटसअप ग्रुप से मीडिया को फोटो/वीडियो उपलब्ध कराया जायेगा।
कार्यक्रम को लेकर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर एवं उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया है कि पूरे शहर एवं निर्धारित मार्गो पर विशेष सफाई व्यवस्था रहेगी।
कल शाम तक सूचना निदेशालय से प्राप्त होर्डिंग्स आदि की स्थापना निर्धारित मानकों के अनुसार करा दी जाएगी।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements