श्रीराम मंदिर के दक्षिण दिशा में बनेगा श्री राम थियेटर
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के साथ श्रीराम थियेटर,राम कथा कुंज व रामकथा मंडप का भी होगा निर्माण
अयोध्या।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम लला के भव्य मंदिर निर्माण के साथ श्रीराम थियेटर भी बनाए जाने की तैयारी है राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस थियेटर को श्रीराम मंदिर के आकृति के तहत नक्शा तैयार किया है। जिसकी पहली तस्वीर सामने आई है।ट्रस्ट के मुताबिक इस क्षेत्र में भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र जुड़ी जानकारी भक्तों को इस क्षेत्र के माध्यम से दी जाएगी।
श्रीराम मंदिर के दक्षिण दिशा ने होगा थिएटर श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है 2025 तक मंदिर निर्माण के साथ परिसर की विकास के कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के बाद अब परिसर के विकास को लेकर खाका भी तैयार कर लिया है आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई योजनाएं प्रस्तावित किए हैं भगवान के जीवन काल और रामायण संबंधित चल चित्र को थियेटर के जरिए दिखाया जाएगा। जो कि मंदिर के दक्षिण दिशा स्थित परकोटे से सटे भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 500 से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था व आधुनिक तकनीकी से लैस होगा।
2023 में श्रीरामलला का भव्य मंदिर में होगा दर्शन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्रा के मुताबिक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है 2023 तक भगवान अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे उसके बाद भक्तों के लिए मंदिर में दर्शन का क्रम भी शुरू कर दिया जाएगा। तो वहीं मंदिर के अन्य हिस्सों को बनाए जाने का कार्य भी चलता रहेगा। वही उन्होंने बताया कि इसके साथ ही परिसर में भी कई योजनाएं प्रस्तावित है जिसके तहत निर्माण कार्य किया जाना है रामकथा कुंज,कथा मंडप, थिएटर सहित कई भवनों के निर्माण की योजना बनाई गई है।
जिसे भी यथा संभव समय में बनकर तैयार हो जाएगा।
https://www.ayodhyalive.com/shri-ram-theater…-shri-ram-mandir/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1