श्रेया शर्मा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाकर बढ़ाया क्षेत्र का सम्मान
अमानीगंज(अयोध्या) शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज अंतर्गत राम सरदार पाण्डेय स्मारक शिवपुरी इंटर कॉलेज हाईस्कूल का छात्रा श्रेया शर्मा ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय संरक्षक आलोक पांडेय ने बताया कि विद्यालय की छात्रा श्रेया शर्मा बहुत ही कठिन परिश्रमी और कर्मठशील छात्रा है। इन्होंने विद्यालय में अनुशासन और लगन मेहनत से सर्वोच्च अंक लाकर विद्यालय परिवार व माता-पिता का नाम रोशन किया।
छात्र के अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने पर परिवार में खूशियों का माहौल है। बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद प्रधानाचार्य सहित समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। छात्रा के पिता श्रीकांत शर्मा कृषक हैं। तथा माता लता शर्मा ग्रहणी हैं। होनहार छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
जिनके प्रेरणा से बोर्ड परीक्षा में उसे सर्वोच्च अंक मिला है। होनहार छात्रा ने बताया कि आगे वह पढ़ाई करके समाज की सेवा करना चाहती है।