थानाध्यक्ष खंडासा ने अग्निपथ योजना के बारे में दी जानकारी
युवाओं को अपने भविष्य के प्रति किया जागरूक पुलिस प्रशासन अलर्ट
मिल्कीपुर(अयोध्या)। अग्निपथ के विरोध में यूपी के कई जिलों में हाईवे जाम से लेकर तोड़फोड़ आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। पुलिस अधिकारियों की ओर से थाना प्रभारियों को ऐसे विरोध पर नजर रखने का निर्देश दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पांडे के निर्देशन में मिल्कीपुर सर्किल के थाना खंडासा, थाना कुमारगंज, कोतवाली इनायतनगर थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में उप निरीक्षकों एवं कांस्टेबलों के साथ मुस्तैदी से लगे हुए हैं ।
थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को थाना क्षेत्र में स्थित मैदानों कोचिंग सेंटरों पर सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच जाकर उन्हें अग्निपथ के नियमों और शर्तों को को समझाया गया ।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को बताया अग्निपथ के माध्यम से सेना में जाने का सुनहरा अवसर है।
वहीं थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह ने बताया कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के बिरौली झाम व आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय मैदान पर युवाओं को अग्निपथ के बारे में जानकारी दी गई तथा अग्निपथ की जानकारी से पूरी तरह युवा संतुष्ट दिखे।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इनायत नगर अमरजीत सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न खेल मैदानों पर पहुंचकर क्षेत्र के युवाओं से कहा कि किसी के बहकावे में आकर कुछ भी उल्टा सीधा ना करें शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने शांति एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तहसील क्षेत्र युवाओं से अपील की है कि अग्निपथ को लेकर किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना दें यदि किसी द्वारा अफवाह फैलाई जाती है तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को दें ताकि समय रहते उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।