वार्ड के चौमुखी विकास के लिए शशि ने मतदाताओं से मांगा आर्शीवाद
चौरीचौरा। जहां चुनाव प्रचार खर्चीला और आधुनिक होता जा रहा है वहीं नगर पंचायत चौरीचौरा मुंडेरा बाजार से वार्ड नंबर 7 शहीद नगर से सभासद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड रहे शशि जायसवाल बेहद सादगी और साधारण तरीके से अपना चुनाव प्रचार करते हुए नजर आते हैं इनके साथ ना भीड़ दिखती है ना प्रचारकों की टोली सिर्फ अकेले प्रचार के लिए क्षेत्र में निकलते हैं ।
जनसंपर्क के दौरान सम्मानित जनता से शशि ने अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो वार्ड नंबर 7 शहीद नगर में चौमुखी विकास होगा ।