कदीम खानकाह में शैखुल आलम कांफ्रेंस का हुआ आयोजन, तीन पुस्तकों का हुआ अनावरण, चार हस्तियां शेखुल आलम एवार्ड से हुई सम्मानित
बड़ा झुब्बा की जियारत के लिए हजारों अकीदतमंदो की उमड़ी भीड़
रूदौली(अयोध्या) । साबरी सिलसिले के महान सूफी बुज़ुर्ग हज़रत मखदूम अहमद अब्दुल हक़ के 606 वाॅ उर्स में शनिवार को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किए गया। प्राप्त: 10 बजे कदीम खानकाह में शैखुल आलम कार्फरेंस का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना मोहम्मद कमर अहमद अशरफुल ने शेखुल आलम की जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा शेखुल आलम ने पूरी जिंदगी इंसानियत का संदेश दिया।
सभी से मोहब्बत करने के अपने मिशन के माध्यम से लोगों को बगैर किसी भेदभाव से मानवता का पैगाम देते रहे। आपके आस्ताने से आज भी यही संदेश आम रहता है। इनके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। संचालन मौलाना इश्तियाक कादरी ने किया।
सज्जादा नशीन ने कहा वक्ताओं द्वारा कही गई बातों को हमें अपनी जिंदगी में लाने की आवश्यकता है।
शेखुल आलम एवार्ड से सम्मानित :
अलग अलग क्षेत्रों में अपनी महारत दिखलाने वाली चार अभिभूतियों शरद कुमार त्रिवेदी, शाहिद सिद्दीकी, जिया अल्वी व सालिम अल्वी को सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद अली आरिफ उर्फ सुब्बू मियां ने शैखुल आलम अवार्ड सम्मानित किया व दो पुस्तकों अनवारुस्सफी व तजकिरा-ए- शैखुल आलम का अनावरण किया गया।
शाह मुहम्मद अली आरिफ “सूब्बू मियां” ने मख़दूम साहब का खिरका शरीफ (पवित्र वस्त्र) को धारण किया उसके बाद अस्ताना दरगाह मख्दूम अब्दुल हक पर हजारों लोगों की उपस्थिति में हजारी दी जिसमें आए हुऐ सभी जायरीनो के लिए मखसूस दुआ की गई और जो लोग नही आ सके उनके लिऐ भी दुआ की गई। खिरखा शरीफ की जियारत शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ़ सुब्बु मियां ने अपने रवायती अंदाज में कराई ।
हक़ फाउंडेशन के सदर शाह आमिर तबरेज, शाह फारूक अहमद, शाह अनवार अहमद, शाह यक़ीन अहमद, ऐनान मसूद अंसारी, शाह नासिर, हाजी अमानत अली सरफराज नसरुल्ला, शाह फरीद अहमद, शाह नूर अहमद, शाह इक़बाल अहमद, रईस खां, मोहम्मद शहीम, सय्यद मोइन अल्वी, सय्यद रूमी, शाह रेहान अहमद, शाह तालिब अहमद, शाह साबित अहमद नावेद अहमद, यासिर कलीम, मंसूर अहमद समेत बड़ी संख्या लोग मोजूद रहे।