थाना राम जन्मभूमि में तैनात उपनिरीक्षक पर रिश्वत मांगने सहित भ्रष्टाचार के लगे गंभीर आरोप
अयोध्या : कोतवाली क्षेत्र के थाना राम जन्मभूमि में तैनात उपनिरीक्षक कपिल देव यादव पर रिश्वत मांगने सहित भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। इस प्रकरण में दो अलग-अलग मामलों में पीड़ितों द्वारा डीआईजी के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
पीड़ित अधिवक्ता रवि कुमार गुप्ता व पीड़ित दीप चंद्र यादव ने लगाया राम जन्मभूमि में तैनात दरोगा कपिलदेव यादव पर रिश्वत मांगने, न देने पर फर्जी रिपोर्ट लगाने के साथ साथ पीड़ित अधिवक्ता से 5000 औऱ पीड़ित दीप चंद यादव से 10,000 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है।
इस मामले में पीड़ितों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई है। डीआईजी अयोध्या रेंज ए0पी सिंह के पास दोनों शिकायतकर्ता उनके जनता दरबार में पहुंचे औऱ अपनी फरियाद बताई, जिसके बाद डीआईजी श्री सिंह ने दोनो पीड़ितों की शिकायत सुनने के बाद, कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वही पीड़ित अधिवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिनांक 09-06-22 लखनऊ की फर्म मधु इंटीरियर के मालिक द्वारा पी0 एम0 पर फोन आया और रुपए 17,900 का सामान भेजने एवं भुगतान राशि 3 दिन बाद देने की बात कही गई समय बीतने पर फोन किया गया तो क्रेता द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
जिसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई और जांच उपनिरीक्षक कपिल देव यादव को दी गई थी। इस मामले को लेकर थाने गया तो उन्होंने कहा कि 5,000 अगर दो तो कुछ करूंगा नहीं तो फर्जी रिपोर्ट लगाकर भेज दूंगा कुछ नहीं कर पाओगे।
जिसे पीड़ित परिवार द्वारा रिश्वत देने से मना करने पर उप निरीक्षक ने बिना कोई जांच किए मनगढ़ंत एवं फर्जी निस्तारण रिपोर्ट हम लोगो के विरुद्ध लगा दी गई विपक्षियों के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर मेरे पत्र को निस्तारण कर दिया गया। तभी इस मामले को लेकर डीआईजी कहां गए और उनसे न्याय की गुहार लगाई उन्होंने कार्रवाई करने के आदेश दिया।उपनिरीक्षक कपिलदेव यादव थाना राम जन्मभूमि में पिछले 3 वर्षों से तैनात है।