सनसनीखेज-शर्मनाक: माफिया रवि काना से लाखों रुपए महीने ले रहे थे पत्रकार
नोएडा। नोएडा का स्क्रैप माफिया रवि काना। वही रवि काना, जिसको थाईलैंड से गर्लफ्रेंड काजल के साथ अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। इसकी 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी नोएडा पुलिस ने कुर्क की है अब पता चला है कि रवि काना नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब दर्जन भर पत्रकारों को लाखों रुपए महीना दे रहा था। इसका पता चलने पर पुलिस कमिश्नर ने लंबी-चौड़ी रिपोर्ट बनाई और मीडिया संस्थान मालिकों को पहुंचा दी। अब धीरे-धीरे पत्रकारों के इस्तीफे लिए जा रहे हैं। एक बड़े मीडिया संस्थान के अखबार के दो पत्रकारों के “विकेट गिर गए हैं” इन दोनों पत्रकारों के इस्तीफे लिए जा चुके हैं। जबकि एक और बड़े अखबार के ग्रेटर नोएडा प्रभारी को हरियाणा भेज दिया गया है। एक पोर्टल न्यूज की जांच चल रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रवि काना से पैसे लेने वालों में करीब 12 पत्रकार हैं, जिनमें से 10 ग्रेटर नोएडा के और 2 नोएडा के एक चैनल के हैं। पुलिस कमिश्नर द्वारा चैनल व अखबार के मालिकों को पत्र भेजे जाने से नोएडा व ग्रेटर नोएडा के मीडिया जगत में हड़कंप मचा हुआ है।