Advertisements




आंधी पानी के बीच वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पटरंगा भोजनालय कक्ष का किया उद्घाटन
आम नागरिकों से अच्छा संवाद व पीड़ितों के साथ न्याय करने का दिया निर्देश
रुदौली(अयोध्या)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने सोमवार को आई आंधी पानी के बीच अपना वार्षिक निरीक्षण करने पटरंगा थाने पहुंचे।जहां पर पहले से मौजूद सशस्त्र पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी।इसके बाद वे कार्यालय पहुंचकर अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया।बारिश थमने के बाद उन्होंने असलहों का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
एसएसपी ने सरकारी अभिलेखों शस्त्रों कारतूसों व उनके रखरखाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण किया।उन्होंने थाना परिसर भ्रमण में कार्यालय बैरक,आवास,मेस का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जीर्णोद्धार किए गए भोजनालय कक्ष का उद्घाटन भी किया।एसएसपी ने प्रशासनिक कार्य प्रणाली में और अधिक सहयोग करने के मद्देनजर उन्होंने पुलिस कर्मियों से और अधिक सुधार लाने की भी बात कही।
इसके अलावा नागरिकों से बेहतर संवाद रखने व पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ साथ नियमित रूप से गश्त करने की भी हिदायत दी।अंत मे एसएसपी ने दो महिला कांस्टेबल से एनटी राइट गन के कल पुर्जो के बारे में जानकारी ली जिस पर दोनों महिला कांस्टेबलों ने सही उत्तर दिया।इस पर एसएसपी ने दोनों महिला कांस्टेबलों की तारीफ भी की।निरीक्षण के बाद एसएसपी शैलेश पांडेय पटरंगा पुलिस की कार्यप्रणाली से पूर्णतयः संतुष्ट नज़र आए।
निरीक्षण के बाद एसएसपी ने कहा कि पुलिस का कार्य शांति व्यवस्था कायम करना है ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे।एसएसपी के निरीक्षण के दौरान सीओ रूदौली सुरेंद्र प्रताप तिवारी,पटरंगा एसओ विवेक सिंह के अलावा हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव,एसआई हरिवंश यादव,भानु प्रताप शाही अरुण सिंह,सुशील सिंह व संजय आदि लोग उपस्थित रहे।
https://www.ayodhyalive.com/आंधी-पानी-के-बीच-वार्षिक-न/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT
Hi Friends, This is my YouTube Channel. Please Subscribe and Support this Youtube Channel To Grow
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements