बीएचयू में गर्भावस्था प्रसव और प्रसवोंपरांत मातृ,शिशु देखभाल में आयुर्वेद की भूमिका पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन
बीएचयू में ‘जनयित्री’ संगोष्ठी का आयोजन किया गया, प्रो. संगीता गहलोत के स्वागत भाषण, दीप प्रज्जवलन और कुलगीत के पश्चात, आयुर्वेद संकाय के प्रमुख प्रोफेसर. के. एन द्विवेदी ने अपने उद्घाटन भाषण के कार्यक्रम में जो कि दिवंगत प्रो. प्रेमवती तिवारी को समर्पित है का आभार व्यक्त किया ।
संगोष्ठी के विषय “गर्भावस्था प्रसव और प्रसवोंपरांत मातृ – शिशु देखभाल में आयुर्वेद की भूमिका” पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये । जिनमें डॉ. सीमा शुक्ला (पोस्टपार्टम इश्यूज एंड देयर इम्पैक्ट ऑन न्यू बॉर्न पर बताया कि बच्चा होने के बाद मानसिक अवसाद से बचने के उपाय बताई।
वैद्य वंदना बरनवाल (एन आयुर्वेदिक अप्रोच टू पोस्टपार्टम डिप्रेशन) ने बताया कि किस प्रकार से बच्चा एव माता को मानसिक रोगो से बचाव किया जा सकता है । प्रो. ममता के. वी.(आयुर्वेद अप्रोच अंडरस्टैडिंग एंड यूजेस ऑफ उत्तर बस्ती) ने बताया कि बाझपन को उत्तर बस्ति से दूर किया जा सकतावहै , प्रो. आर. डी. शर्मा (रोल ऑफ़ संस्कार इन चाइल्ड डेवेलेपमेंट) ने बच्चो को रोगो से बचावहेतु कई संस्कार के बारे मे जानकरी दिये।
सुश्री शैलजा चन्द्रा (एक्सपीरियेंसेज इन पॉलिसी मेकिंग परटेनिगग टू हेल्थकेयर)आयुर्वेद के उत्थान मे पालिसी मेकिंग की व्यवस्था बताई। प्रो. गोपीनाथ तिवारी (रिमेमबरिंग लेट प्रो. पी. वी. तिवारी एंड देअर एसोसिएशन विथ हर) तथा मैडम तिवारी के परिवार के सदस्यो द्वारा उनके योगदान को साझा कि ए। क्रिया शारीर विभाग के प्रमुख और आयुर्वेद नेटवर्क के कोऑर्डीनेटर प्रो. किशोर पटवर्धन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा मंच का संचालन डाक्टर वर्षा मोरे ने किया।
गोष्ठी में ई – पोस्टर, ई – क्विज, ई – निबंध तथा लघु फिल्म प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । डाक्टर अपर्णा, डाक्टर वैभव , डाक्टर अनुराधा राय, वैद्य सुशील कुमार दुबे , ,डाक्टर कल्पना पाटिनी, डाक्टर प्रीती चौहान, डाक्टर दीपा मिश्रा , डाक्टर वंदना,डाक्टर आर एस खत्री , डाक्टर नीरू नथानी , डाक्टर शालीनी,एवडाक्टर सहाना संकरी ने विभिन्न प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक परिणाम दिये
सरकार ने शुरू की ‘अग्निपथ योजना’, युवाओं को सेना में जाने का बेहतरीन मौका https://t.co/2QAI02xrj9
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 14, 2022
अग्निवीर को 4 साल के बाद यहां मिलेगा नौकरी का अवसर https://t.co/nhNLZe9p0Q
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 15, 2022
अग्निवीरों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने बनाई खास योजना https://t.co/21UjcD0nXY
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 16, 2022
अगले एक दशक में भारतीय सेना का आधा हिस्सा होंगे ‘अग्निवीर’ https://t.co/gbXQvHe94Y
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 16, 2022
Agnipath Detailed-BRIEF-13-JUN-22