



मिल्कीपुर(अयोध्या)।लोकतंत्र की मजबूती व देश के विकास के लिए स्वच्छ छवि वाली सरकार बनना जरूरी है। इसके लिए सभी मतदाताओं को मतदान करना जरूरी है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय समेत क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के कर्मचारियों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रशासनिक अधिकारियों , कर्मचारियों के साथ-साथ तहसील के अधिवक्ताओं को उप जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई मनाया। उपजिलाधकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह व तहसीलदार हेमंत गुप्ता ने शपथ ग्रहण के दौरान कहा कि 25 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसमें 18 वर्ष की आयु के लोगों को मतदाता बनने व सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाता है। एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह ने तीन नए वोटरों को मतदाता पहचानपत्र दिया। सोनिया, पूजा, आदित्य कुमार ने पहली बार मतदाता बनने पर खुशी जताई।
बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष शिवराज तिवारी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जो कि विश्व में एक सबसे अच्छी व्यवस्था है। देश के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही भावी भविष्य की नींव रखता है। प्रत्येक चुनाव में मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए। बार एसोसिएशन के तहसील उपाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि गणतंत्र में मतदान राष्ट्रीय पर्व है। राष्ट्र का नागरिक होने के कारण यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इस महापर्व के दिन अपने राष्ट्र धर्म का निर्वहन करे। इस मौके पर सतीश तिवारी, कालिका तिवारी, दयानंद पांडे , बृजेश मिश्रा, सूर्य नारायण द्विवेदी, उमाकांत श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, अनिल सिंह, शिव प्रकाश सिंह, रामकिशोर यादव, अमित श्रीवास्तव, अरमान, दुर्गा प्रसाद ,बुध्दिराम यादव ,समेत तहसील के कर्मचारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।
Related
