मनकापुर ( गोंडा ) मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने तहसील सभागार में मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देते हुए शपथ ग्रहण कराया l

एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा की मौजूदगी में मतदाताओं ,मौजूद कर्मचारियों को तहसील सभागार में मंगलवार को शपथ दिलाई lशपथ ग्रहण के दौरान कहा गया कि- हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनओ में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे l
इस मौके पर नायब तहसीलदार शिवदयाल तिवारी ,लेखपाल धर्मेंद्र, प्रदीप कुमार ,स्नेह लता समेत राजस्व निरीक्षक व पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश ,राम नैन वर्मा, मनोज सिंघानिया आदि सैकड़ों मतदाताओं ने शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया l