Thursday, March 30, 2023

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों हेतु स्कालरशिप वितरण समारोह आयोजित

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों हेतु स्कालरशिप वितरण समारोह आयोजित

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान स्थित शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में आज अपराह्न विश्वविद्यालय के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वित्ताधिकारी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, द्वारा किया गया जबकि ‘‘स्कालरशिप हेल्प द ब्लाइंड फाउण्डेशन’’ संस्था द्वारा प्रदान किया गया।

फाउण्डेशन की वालिन्टियर डॉ0 राका राय मण्डल ने बताया कि हेल्प द ब्लाइंड फाउण्डेशन की स्थापना श्री डी0के0 पटेल द्वारा वर्ष 2005 में हांगकांग में की गयी थी। फाउण्डेशन देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने अब तक 10787 स्कालरशिप प्रदान कर चुका है जिनमें इस वर्ष 3000 स्कालरशिप वितरित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि हेल्प द ब्लाइंड फाउण्डेशन का द्वारा अभियान चलाया गया है कि विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे आधुनिक अर्थव्यवस्था में रोजगार प्राप्त कर सके। इस  अभियान के अन्तर्गत फाउण्डेशन द्वारा दक्षता प्रशिक्षण तथा परीक्षा के लिए कोचिंग एवं व्यक्तित्व विकास की पहल करना है।

समारोह में ऑनलाइन आधार पर (वर्चुअल) हेल्प द ब्लाइण्ड फाउण्डेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ0 शिवाजी राव तथा डॉ0 दीपा कृष्णमूर्ति ने अपने विचार रखे।

आज आयोजित स्कालरशिप वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में कुलसचिव प्रो0 अरूण कुमार सिंह ने कहा कि दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए यह प्रयास अत्यन्त ही सराहनीय पहल है तथा इस तरह के प्रयासों से विद्यार्थियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने कहा कि हमारे सामने तमाम ऐसे उदाहरण है जहां दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने सफलता के नए शिखर चूमे हैं। कार्यक्रम को वित्ताधिकारी डॉ0 अभय कुमार ठाकुर तथा छात्र अधिष्ठाता प्रो0 के0के0 सिंह ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव, (वित्त) डॉ0 संजय कुमार तथा हेल्प द ब्लाइण्ड फाउण्डेशन की वालिन्टियर डॉ0 राका राय मण्डल भी मंचासीन थे। इसके अलावा विभिन्न संकायों के प्रमुख संस्थानों के निदेशक एवं अधिकारी, कर्मचारी  व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

डॉ0 राका राय मण्डल ने बताया कि इस वर्ष वाराणसी के 124 छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप प्रदान की गयी है जिसमें 45 छात्राएं हैं। 116 विद्यार्थी बीएचयू के मुख्य परिसर, महिला महाविद्यालय, बसन्त कन्या महाविद्यालय तथा डी0ए0वी कालेज के विद्यार्थी शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालन टेªडबिल, वितत कार्यालय, बीएचयू के अनुभाग अधिकारी, डॉ0 रमेश कुमार निर्मेश ने किया।

 https://www.ayodhyalive.com/11254-2/

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrhybrid

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार