समाजवादी पार्टी ने ध्वस्त विद्युत व्यवस्था पर सरकार को घेरा
अयोध्या । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे व नि महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने हड़ताल के चलते आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया पूर्व मंत्री ने कहा कि आज सरकार की तानाशाही रवैए की वजह से जनता को बिजली नहीं मिल रही है अयोध्या सहित पुरे प्रदेश का बुरा हाल है बिजली न होने से लोगो के घरों में पानी सहित तमाम चीजों की किल्लत हो गई।
मेरी सरकार से मांग है की तुरंत इसमें हस्तक्षेप करें और बिजली कर्मचारियों से वार्ता करें जिससे आम जनता को बिजली किल्लत का सामना ना करना पड़े। नि महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा की मौजूदा सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है आज बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, लोगों के घरों में पानी की किल्लत हो गई है आज 2 दिन से लाइट का बुरा हाल है लेकिन सरकार के अड़ियल रवैया के वजह से जनता को कष्ट सहना पड़ रहा है।
महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा की आज सभी धार्मिक स्थल अंधेरे में डूबे हुए हैं जुम्मे के दिन लोगों ने जनरेटर चलाकर नमाज अदा की इसी तरह मंदिरों में भी लोगों ने मजबूरी में जनरेटर जलाकर पूजा अर्चना की , मौजूदा सरकार धर्म के नाम पर राजनीति करती है लेकिन उसको इससे कोई लेना-देना नहीं है आज बिजली की वजह से पूरे प्रदेश में अयोध्या में त्राहि मची है मेरी सरकार से मांग कि तुरंत इसमें बिजली कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी मांगों को मानकर तुरंत बिजली आपूर्ति ठीक करने का काम करें नहीं तो समाजवादी पार्टी जनता के साथ सड़क पर उतरने का काम करेगी।