Friday, March 29, 2024
spot_img

समाजवादी पार्टी आलापुर के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने विधान सभा क्षेत्र आलापुर की विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क कर जनता जनार्दन से आशीर्वाद एवं सहयोग की अपील

अम्बेडकरनगर । जनपद के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड जहाँगीरगंज के ग्राम सभा बनकटा बुजुर्ग में श्याम नारायन चौहान के नेतृत्व व ग्राम विशुनपुर बनकटा में प्रधान बृज मोहन के नेतृत्व व ग्राम भदया में प्रधान हरीराम यादव के नेतृत्व व ग्राम मुडियारी में प्रदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व व ग्राम घुघुरपटी में प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में आलापुर के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी/पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का भब्य स्वागत किया गया|आलापुर के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने ग्राम राजेशहरयारपुर,बिजली तिहाईतपुर,बरोही का पूरा,मल्लूपुर मजगंवा,पोखरा,आराजी देवारा,साबितपुर आदि स्थानों जनता जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त कर आगामी तीन मार्च को साईकिल के सामने वाली बटन दबाकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की|जन संपर्क के दौरान पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ,मैं आप लोगो से पूछना चाहता हूं कि मेरे साथियों दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष छोड़ो विगत 8 वर्षों में कोई भी रोजगार भाजपा की सरकार ने देने का काम नहीं किया बल्कि जो रोजगार अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में शिक्षामित्रों को स्थाई रोजगार दिया था,शिक्षामित्र अध्यापक हो गए थे उनको रिवर्स करके दोबारा शिक्षामित्र बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया,तमाम लोग नौकरी के चक्कर में घर से बेघर होना पड़ा तमाम शिक्षामित्रों ने लोन लिया था|मेरे साथियों इस देश में बेटियों को कभी सरस्वती,कभी लक्ष्मी,कभी दुर्गा के रूप में पूजा होती है आज इसी प्रदेश में मेरे साथियों बच्चियों का जलाने का कार्य हो रहा है आठ साल बारह साल की मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार करके उन्हें झाड़ियों में फेंक दिया जा रहा है यह कार्य भाजपा की सरकार में हो रहा है,गरीब समाज के लोग न्याय के लिए जब थाने पर जाते हैं तो थानेदार गरीब समाज के लोगों को तब तक प्रताड़ित करता रहता है,जब तक आप विरोधियों से समझौता कर लेने के लिए तैयार नहीं हो जाते हैं|आरक्षण खतरे में है,भारतीय संविधान को बदलने का काम हो रहा है संविधान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए आप लोगों को संकल्प लेने की जरूरत है आने वाले तीन मार्च को साइकिल के सामने वाली बटन दबाने का काम करे तथा जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का काम अवश्य करेंगे और इस प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाने का कार्य करे|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने बताया कि अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही दस लाख बेरोजगारों को रोजगार,पेंशन पांच सौ से बढाकर पन्द्रह सौ,उत्तर प्रदेश के लोगों को सिंचाई के लिए तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त,गरीबों को राशन फ्री देने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेंगी|इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष रविंद्र यादव सपा नेता विनोद प्रजापति सुरेंद्र वर्मा भीम सिंह त्रिवेणी पांडे प्रमोद पांडे बच्चू लाल सोनकर बबलू सिंह सत्यम यादव देवनाथ यादव राजू यादव विश्वनाथ यादव हरिराम यादव रामबदन यादव देवानंद गौतम संतोष यादव रामचंद्र गौतम चंद्रदेव निषाद राकेश कुमार बृजेश यादव अजय गौतम रामा यादव राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी विष्णु यादव पप्पू यादव राहुल रामधारी विश्वकर्मा रामसकल विश्वकर्मा श्याम सुन्दर अंकुर मौर्य विनोद पाल प्रदीप विश्वकर्मा शिव प्रसाद कनौजिया रामरतन राजभर रामधनी यादव जगन्नाथ गौतम दिलीप उपाध्याय राजेंद्र तिवारी लाल बहादुर निषाद लालमन यादव हरेंद्र गौतम भंते भीमसेन भंते बुद्धाकर डॉक्टर धर्मराज वीरेंद्र यादव महेंद्र गौतम राम प्रवेश गौतम अमरनाथ यादव दिनेश गौतम मोतीलाल गौतम जय श्री गौतम राम भुज गौतम मोहन गौतम संजय गौतम गुलाब गौतम परशु राम भरत राजेश गौतम खुशीराम इंद्रभान राम अनुज धीरज गौतम संतराम गौतम सतई राम बृजेश यादव आदि मौजूद रहे|

JOIN
JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति