Thursday, March 30, 2023

समाजवादी महानगर कमेटी अयोध्या ने चार ज़ोन बनाकर चुनाव प्रचार तेज किया

अयोध्या। महानगर कार्यालय कमेटी की बैठक समपन्न हुई,जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ने किया ,बैठक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मौजूद थे ,बैठक में चुनाव प्रचार को गति देने के लिए महानगर को चार जोन में बांटकर प्रभारी नियुक्त किये गए ,जोन एक के प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता नंदू व सहप्रभारी महानगर अध्यक्ष छात्रसभा शिवांशु तिवारी, जोन द्वितीय में महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव व सहप्रभारी महानगर अध्यक्ष लोहिया राशिद सलीम घोसी व मुलायम यूथ के मंजीत यादव को ,ज़ोन तृतीय के प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष मंसूर अहमद व सहप्रभारी जगदीश यादव व बृजेश सिंह व जोन चार के प्रभारी पार्षद विशाल पाल व सहप्रभारी महानगर अध्यक्ष सयुस असलम पठान व सेक्टर प्रभारी राहुल यादव पिंटू को बनाया गया।बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा सभी जोन प्रभारी अभी से छोटी छोटी बैठक कर जनता से संवाद करते रहे ,आज मौजूदा सरकार से जनता त्रस्त है,2022 में समाजवादी सरकार बनने पर हाउस टैक्स माफ किया जाएगा व 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सभी जोन प्रभारी अपने कार्य मे लग जाये ,आज जनता प्रदेश की बागडोर अखिलेश यादव को सौपने का मन बना चुकी है ।महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि बैठक में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,विधानसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, ज़ाकिर हुसैन पाशा,मो हलीम पप्पू,राम अचल यादव,जसवीर सेठी,विजय यादव,मो अपील बबलू,सनी यादव,शाहबाज़ लकी,मो मो आसिफ चाँद, नंदू गुप्ता,शक्ति जायसवाल,राजेश कोरी, उमा यादव, नागेश्वर कोरी,नौशाद राईन,ईशा क़ुरैशी, अमन सागर,गौरव पांडे, आकिब खान, सनी मिर्ज़ा,इश्तियाक खान,विनोद कन्नुजिया, करण यादव मुन्नू,रिककी यादव,संजीत सिंह, सलीम घोसी,जितेंद्र प्रजापति, रामनवल पाल,शारिब हुसैन,इत्यादि लोग मौजूद थे

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार