रुदौली(अयोध्या)पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली ज़ैदी रूश्दी मियाँ ने शनिवार को माँ कामाख्या देवी जी के यहां से चुनावी बिगुल फूका।माता कामाख्या देवी जी के परिसर के बाहर काफी बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी। रूश्दी मियाँ ने सम्बोधित करते हुए रूदौली की जनता से क्षेत्र की संस्कृति महफूज़ रखने व खुशहाली भाईचारे के लिए बाहरी लोगों को बाहर करने का आह्वाहन किया।
