डकैती का खुलासा : साढ़ू ने बनाई थी डकैती की योजना : एसएसपी शैलेश पांडे
अयोध्या। अयोध्या पुलिस ने किया 31 लाख की डकैती का खुलासा।साढ़ू ने बनाई थी डकैती की योजना। 09 डकैत गिरफ्तार।एक फरार।लूटी गई रकम में से 3 लाख 60 हज़ार रुपये बरामद।18 दिसंबर को कोतवाली अयोध्या के तकपुरा में हुई थी डकैती। पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए भेजी थी जमीन।आठ डकैत मुरादाबाद के व साढ़ू बस्ती का रहने वाला। साडू शालिगराम वर्मा ने रची थी डकैती की घटना। साडू ही पीड़ित की लड़की की तय करवाया था शादी। मुरादाबाद में रची गई थी डकैती की साजिश।सऊदी अरब में नौकरी करता था पीड़ित का साडू शालिगराम वर्मा। 5 देशी तमंचा,10 कारतूस,6 मोबाइल व डकैती में प्रयोग किए गए स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद।

