लूट गिरोह का पर्दाफाश,चोरी के ट्रक व कार तथा तमंचा के साथ 05 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
प्रयागराज।उतरांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने प्रयागराज प्रतापगढ़ जौनपुर अन्य जिले में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह 05 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया वहीँ उनके निशान देहि पर चोरी के 03 ट्रक 01 स्विफ्ट कार 02 तमंचा 05 कारतूस और 04 लोहे की रॉड पुलिस ने बरामद किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा वाहन चोर गैंग गिरोह पर अंकुश लगाने हेतु दिए गये कड़े निर्देश पर आज मंगलवार उतरांव थानाध्यक्ष श्रवण कुमार एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय की टीम तथा विशेष टीम प्रभारी महावीर सिंह की टीम की मदत से थाना क्षेत्र उतरांव हाइवे में 24 अक्टूबर 22 को 14 चक्का ट्रक की हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये संलिप्त पाँच लुटेरो को आज गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार होने वाले लुटेरो की पहचान शमशीद पुत्र मो0 मशीद,व समीर पुत्र नशिम निवासीगण कुल्हीपुर जनपद प्रतापगढ़,अनीश पुत्र मसिउल्लाह निवासी हेमा थाना मान्धाता प्रतापगढ़,गिरजाशंकर पुत्र माता प्रसाद निवासी सुल्तानपुर खास मऊआइमा प्रयागराज,मेराज पुत्र मो0मारूक दारापुर प्रतापगढ़ के रूप में हुई।वहीं गिरफ्तार हुए लुटेरो ने बताया कि मेरा 15 से 20 लोगों गिरोह है जिसका दिलबहार पुत्र जुमई कल्लीपुर प्रतापगढ़ सरगना है।उसके भाई मसीन व आजाद सक्रिय सदस्य है वे पूर्व में कई लूट की घटनाओ को अंजाम दिए थे और जेल भी जा चुके है।हम संगठित होकर हाइवे पर ट्रक को निशाना बनाते हुए आने जाने वाले ट्रक के आगे अपनी कार खड़ी कर देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम उन्हें धमकाते हुए हाथ पैर बांधकर लूट कर लेते थे।
लुटे गये ट्रको को विहार मध्य प्रदेश में ले जाकर चेचिस नंबर बदलकर बेच देते है।सघन पूछतांछ करने के बाद पुलिस ने बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही को पूरा करते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान के समक्ष पिसी कर जेल के लिए रवाना किया।दैनिक आशा प्रहरी अरुण मित्र समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी/ संदीप कुशवाहा