18 से शुरू होगा परिवहन विभाग का सडक़ सुरक्षा सप्ताह
-जागरूकता, जाँच व शमन के साथ उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जायेगा नकद इनाम
अयोध्या। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के साथ इससे होने वाली जन और धन की हानि पर लगाम के लिए परिवहं विभाग की ओर से आगामी 18 अप्रैल से सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वाहन स्वामी व् चालकों को जागरूक किया जायेगा और जाँच अभियान चलकर यातायात नियमों का उललंघन करने वालों से शमन वसूला जायेगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को नकद इनाम भी दिया जायेगा।
परवहन मुख्यालय की ओर से सडक़ सुरक्षा सप्ताह के आयोजन तथा इसके तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश परिवहन विभाग को भेजा गया है। बताया गया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन 18 अप्रैल को आयोजित समारोह का उदघाटन जिले के सांसद,विधायक से कराया जायेगा और सभी सम्बन्धित विभागों समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा परिवहन से जुड़े बस, ट्रक, आटो, एनजीओ के पदाधिकारी, परिवहन निगम के चालक व परिचालक को आमंत्रित किया जाएगा तथा उद्घाटन के बाद सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार वाहन को ह्री झंडी दिखाकर रवाना करवाने के साथ कार्यक्रम के समापन पर सडक़ सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा और सभी को सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी।
सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अगले दिन 19 अप्रैल को सभी बस,ट्रक,आटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा गुड सेमेरिटन को 5000 रूपये नकद इनाम दिए जाने की जानकारी दी जाएगी तथा गत वर्ष अक्टूबर माह में आयोजित यातायात माह के बाद चिन्हित गुड सेमेरिटन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
20 अप्रैल बुधवार को चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा, ड्रंकन ड्राइविंग की जाँच की जाएगी और उल्लघनकर्ताओं को मोबाइल पर कोविड-19 से बचाव तथा सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी वीडियो क्लिप दिखाई जाएगी। 21 अप्रैल बृहस्पतिवार को सेव लाइफ फाउण्डेशन के सहयोग से बस,ट्रक,टेम्पो/ टैक्सी,ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को फस्र्ट रेसपान्डर का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा गुड सेमेरिटन को 5000 रूपये का इनाम दिए जाने की योजना की जानकारी देने के साथ स्कूली वाहनों की सडक़ सुरक्षा के मानकों के अनुरूप चेकिंग, 22 अप्रैल शुक्रवार को पूर्वान्ह परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से बस स्टेशन पर चालकों, परिचालकों एवं यात्रीगणों को जागरूक करने के लिए कोविड-19 से बचाव व सडक़ सुरक्षा सम्बन्धित कार्यक्रम तथा हेल्थ कैम्प का आयोजन कर परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच परीक्षण तथा अपरान्ह अनधिकृत रूप से संचालित बसों, प्रदूषण जांच केन्द्रों व मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी।
वहीं 23 अप्रैल शनिवार को मॉडीफाइड साइलेन्सर,हूटर,प्रेशर हार्न आदि की चेकिंग तथा अंतिम दिन 24 अप्रैल रविवार को पूर्वान्ह ओवर लोडिंग सडक़ के किनारे खड़े अवैध वाहनों एवं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग, वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग की जानकारी देने के बाद अपरान्ह समापन समारोह का आयोजन होगा। जिसमें टैम्पो-टैक्सी यूनियन एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ विचार गोष्ठी एवं स्कूली वाहनों के चालकों का आईएमए एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण करवा सभी को सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी।