छात्रो को वितरित किया गया रिजल्ट कार्ड
दुबौलिया । ब्लॉक क्षेत्र के बभनपुरा स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस मार्डन पब्लिक स्कूल मे शुक्रवार को छात्रो को वार्षिक परीक्षा का परिणाम रिजल्ट कार्ड का वितरण हुआ रिजल्ट कार्ड मिलते ही छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान खिल गई विधालय प्रशासन की तरफ से छात्र छात्राओ को अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य रवि पांडे प्रबंधक हरिओम पांडे, यदुनाथ पांडे,धर्मेन्द्र यादव,धीरज सिंह,अनामिका पांडे, मंजूलिका ,शिवांगी सिंह ,दीपिका आदि मौजूद रहे.
https://www.ayodhyalive.com/result-card-dist…uted-to-students/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1