अयोध्या। अपराध नियंत्रण के लिए जनपद पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 9 लोगों के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।गुरुवार को कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल इजराइल निवासी कोतवाली बीकापुर और अभिषेक उर्फ छोटू व अनीश निवासी थाना पूराकलंदर के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस में इनके खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। वही पुलिस पार्टी पर फायरिंग के मामले के आरोपी पड़ोसी जनपद गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र बरवार, राजू बरवार, रमापति बरवार, लक्ष्मण बरवार, शिव कुमार बरवार व विनोद के खिलाफ भी गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इन सभी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि सब गिरोह बनाकर आसपास के जनपदों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं और इससे आर्थिक लाभ हासिल कर रहे हैं।