प्रत्याशियों की ओर से निकाय चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्च की रेट लिस्ट जारी
6 रुपये में चाय, 8 रूपये में समोसा, 80 रुपये में भोजनथाल
गोंडा। जिले में नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने चुनाव प्रचार के लिए प्रयुक्त की जाने वाली सामग्रियों के बाजार मूल्य का निर्धारण कर दिया है। उन्होंने बताया कि बाजार मूल्य का निर्धारण जिले में प्रचलित दरों के आधार पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया है। प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में लगने वाली सामग्री, भोजन, नाश्ता, टेंट, वाहन, प्रचार सामग्री प्रकाशन, होटल, लाउडस्पीकर सहित अन्य सामग्रियों के किराए और खरीदी मूल्य का निर्धारण कर दिया गया है। निर्धारित रेट से ज्यादा कोई भी प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव में खर्चा नहीं कर पाएगा। अगर ऐसा करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन सहित उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सामग्री के रेट की लिस्ट सभी दलों को उपलब्ध करा दी गई है।
इस प्रकार सामग्रियों के दरें की गई हैं निर्धारित
भोजन प्रति थाली 80 रुपए, समोसा प्रति नग 8 रूपये, चाय प्रति कप 6 रूपये, कॉफी प्रति कप 12 रूपये तय की गई है। वहीं होटल का साधारण कमरा 800 रूपये प्रतिदिन, एसी रूम 1200 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराया तय किया गया है। इसी तरह चुनावी प्रचार सामग्री कपड़े का झंडा 500 रूपये प्रति सैकड़ा, कपड़े का बैनर 7 रूपये प्रति वर्ग फुट का रेट तय हुआ है।
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के प्रचार करने को लेकर गाड़ियों के खर्च के हिसाब से रेट भी निर्धारित कर दिया है। जीप प्रति नग प्रतिदिन 1000 रुपये, टाटा सूमो, क्वालिस, स्कॉर्पियो, इनोवा, बोलेरो प्रति नग प्रतिदिन 1500 रुपये, साइकिल रिक्शा प्रति नग प्रतिदिन 600 रुपये, बस प्रति नग प्रतिदिन 3600 रुपये, ट्रक प्रति नग प्रतिदिन 2500 रुपये, ट्रैक्टर ट्राली प्रति नग प्रतिदिन 800 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि गाड़ियों में प्रयोग होने वाले ईंधन को अलग से जोड़ा जाएगा। ड्राइवर का एक दिन का वेतन प्रतिदिन 400 रुपये तय किया गया। इसी तरह प्लास्टिक कुर्सी प्रति नग प्रतिदिन 5 रुपये, डीलक्स कुर्सी प्रति नग प्रतिदिन 6 रुपये, सोफा 180 रूपये प्रति नग प्रतिदिन, मजदूर प्रति मजदूर 400 रुपये तय की गई है।
ट्यूब लाईट प्रति नग प्रतिदिन 12 रुपये, वॉल राइटिंग वर्क पेंटिंग प्रति वर्ग फीट 15 रूपये, मजदूरी 400 रूपये प्रतिदिन प्रति मजदूर, हैलोजन सौ वाट प्रति नग प्रतिदिन 60 रुपये, फूल माला 1500 प्रति सैकड़ा, पार्टी टोपी 3000 रूपये प्रति सैकड़ा, पार्टी का गमछा 10000 रूपये प्रति सैकड़ा, बिल्ला व बैच 2000 प्रति सैकड़ा, स्टिकर 500 रूपये प्रति सैकड़ा, पार्टी टीशर्ट 10000 रूपये प्रति सैकड़ा, बैण्ड बाजा 3000 रूपये प्रतिदिन, गायक कलाकार 1000 रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से दर का निर्धारण किया गया है। जबकि कार्यालय भवन का किराया सर्किल रेट के अनुसार निर्धारित किया गया है।
अयोध्यालाइव : योगी सरकार बसें यात्रियों को अब धार्मिकता का कराएंगी अहसास https://t.co/Xqz3ppdRRH
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) December 13, 2022