Advertisements




चीनी उधोग जगत में गन्ना खरीद मूल्य के संपूर्ण भुगतान का कीर्तिमान यूनिट हेड श्री निष्काम गुप्ता के नाम स्थापित
रौजागांव चीनी मिल के पेराई सत्र 2021-22 के सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान से कृषकों मे खुशी की लहर एवं गन्ना किसान उत्साहित व प्रफुल्लित
रुदौली(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव द्वारा पेराई सत्र 2021-22 में खरीद किये गये सम्पूर्ण गन्ना का गन्ना मूल्य भुगतान 20-04-2022 को कृषकों के बैंक खाते मे भेज दिया गया है।
यूनिट हेड निष्काम गुप्ता जी ने बताया कि जिन कृषक भाइयो का बैंक खाता मिल मे फ़ीड नहीं था उनका गन्ना मूल्य भुगतान संबंधित समितियों मे भेज दिया गया है।अतः ऐसे कृषको से अनुरोध है कि अपना बैंक खाता नंबर अपने संबन्धित समिति में देकर अपना भुगतान प्राप्त कर ले।इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता बताया की दिनाँक 20-04-2022 से पेराई सत्र 2022-23 के लिए गन्ना सर्वे कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा जिस ग्राम मे सर्वे होना है वहा के समस्त सदस्य गन्ना किसानो को मैसेज के माध्यम से सर्वे की तिथि से पूर्व मे अवगत कराया जाएगा।अतः समस्त किसान भाइयो से अनुरोध है अपने खेत पर पहुच कर सही से अपने गन्ने का सर्वे करवा ले जिससे आगामी पेराई सत्र मे उन्हें गन्ने की आपूर्ति मे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस मौके पर इकबाल सिंह महा प्रबन्धक(गन्ना)ने कृषको से अपील की है कि शरदकालीन गन्ने मे सहफ़सली फसल जैसे सारसो,मसूर,आलू इत्यादि की कटाई के उपरांत गन्ने की अच्छी फसल लेने के लिए उसमे तुरंत सिंचाई करे और औट आने पर यूरिया का भुरकाव करे तथा शरद्कालीन एवं पेड़ी गन्ने के खेतो मे सिचाई करने के उपरांत निराई-गुड़ाई अवश्य करे।किसान बंधुओं को विशेष ध्यान रखना होगा कि चोटी बेधक,अंकुर बेधक की रोक-थाम के लिए फसल बुवाई के 45 दिनों बाद कोराजन का छिड़काव जड़ो पर अवश्य करें।इसी अनुरूप पेडी गन्ने में विधि को अपनाए।0238 गन्ने की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए अर्थात रेडराड जैसी समूल गन्ना फसल नष्ट होने से बचाने के लिए हेक्साटाप और ट्राइकोडर्मा का प्रयोग अपने फील्ड सुपरवाइजर से अनुशंसित मात्रा का यथा-शीघ्र प्रयोग करें। साथ ही साथ पेड़ी की अच्छी फसल लेने के लिए पेड़ी प्रबंधन की समस्त क्रियाए समय समय पर करे।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements