Wednesday, March 29, 2023

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया दिनांक 20 जनवरी 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया दिनांक 20 जनवरी 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान

रुदौली(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 20 जनवरी 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 11.81 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 27-01-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।

इस मौके पर यूनिट हैड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए जैसे ठंड से बचाव हेतु 4 से 5 जगह अलाव,पेयजल,2 किसान विश्रामाल्य,कैंटीन,6 सौचाल्य आदि कि व्यवस्था है।

किसानो की समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पडेस्क काउंटर भी गन्ना विभाग मे संचालित है जहा कृषको की पर्ची भुगतान आदि विभीन्न प्रकार की समस्याओ का निस्तारण किया जाता है।इसी मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें, बिना पर्ची के गन्ने की कटाई कदापि न करे तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले जिससे इन्हे पर्ची व भुगतान से संबन्धित संदेश मिलते रहे।

इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसान भाइयो से अनुरोध किया की अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए शरद व बसंतकालीन पौधे गन्ने की कटाई जनवरी के बाद ही करे, कच्चे गन्ने की कटाई कदापि न करे साथ ही किसान भाई, बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना प्रजाति का गन्ना बीज Co. 15023, Co. 0118 & Colk 14201 अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर मे मिल कर सुरक्षित करा ले साथ ही अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए पेड़ी प्रबंधन यंत्र (RMD) या ट्रेश मलचर का अवश्य प्रयोग करे जिससे कि पेड़ी का फुटाव अच्छा हो।

सभी किसान भाई बलराम एप का नया वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर खेती, पर्ची, भुगतान आदि से संबन्धित समस्त सूचना प्राप्त करने के साथ साथ अपनी समस्या का निस्तारण /प्रशनों का उत्तर प्राप्त कर सकते है।

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार
%d bloggers like this: