Advertisements




उपराष्ट्रपति के स्वागत में सजधज कर तैयार हुई रामनगरी
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा, हुई ब्रीफिंग व फ्लीट रिहर्सल
अयोध्या। देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के स्वागत में राम नगरी सजधज कर तैयार हो रही है। आगमन को लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन को फूल मालाओं के साथ रंग रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया है और ड्यूटी में लगाए गए पुलिस और मजिस्ट्रेट को बैठक कर ब्रीफिंग दी गई है। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर फ्लीट का रिहर्सल किया गया है।
विशेष ट्रेन से प्रदेश की राजधानी लखनऊ से उपराष्ट्रपति शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वहां लगभग पौने 4 घंटे रहेंगे और रामलला तथा हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के साथ परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी करेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को 6 जोन, 7 सेक्टर और 15 सब सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेट और उनके समन्वय में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
रेलवे स्टेशन पर सेफ हाउस और आरजेबी परिसर में स्विस कॉटेज का निर्माण कराया है। प्रस्तावित मार्ग के अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग पर भी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही हवाई पट्टी और राम कथा पार्क स्थित अस्थाई हेलीपैड पर भी ड्यूटी लगाई गई है।
वीवीआईपी सुरक्षा पुस्तिका के मुताबिक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर और सब सेक्टर प्रभारी तथा सहायक अधिकारियों को तैनात किया गया है। गुरुवार को मंडलायुक्त,परिक्षेत्र के आईजी के नेतृत्व में डीएम, एसएसपी तथा अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अयोध्या रेलवे स्टेशन से लेकर राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू तट स्थित राजकीय यात्री निवास तथा मार्ग का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया और ड्यूटी में लगाए गए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक हिदायत दी गई।
स्पेशल ट्रेन से आ रहे उपराष्ट्रपति के स्वागत को लेकर नवनिर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया है और रंग रोगन किया गया है। दौरे के मद्देनजर यात्रा मार्ग ही नहीं राम जन्मभूमि परिसर और हनुमानगढ़ी तथा विश्राम स्थल पर भी साज सज्जा के साथ अन्य आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।
लगभग एक घंटे परिसर में रहेंगे उपराष्ट्रपति
-अतिथि गृह में लंच के बाद लोगों से कर सकते हैं मुलाकात
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से स्पेशल ट्रेन से रवाना होकर उपराष्ट्रपति पूर्वान्ह 11 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और स्वागत अभिवादन के बाद सडक़ मार्ग से राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना होंगे। परिसर में रामलला के दर्शन पूजन के साथ मंदिर निर्माण का अवलोकन तथा ट्रस्ट और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से जानकारी लेने तक कुल लगभग एक घंटा परिसर में गुजारेंगे।
इसके बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर उनका काफिला राम कथा पार्क के निकट स्थित सरकारी अतिथि गृह के लिए रवाना होगा। सरकारी अतिथि गृह के एक घंटे 10 मिनट के कार्यक्रम में उनके लंच के साथ अतिरिक्त समय को आरक्षित किया गया है। अनुमान है कि इस दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों,संत-धर्माचार्यों तथा अन्य से मुलाकात कर सकते हैं।
इसके बाद वह वापस अयोध्या रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे। रेलवे स्टेशन पर उपराष्ट्रपति को विदाई दी जाएगी तथा पौने 4 घंटे का अपना दौरा खत्म कर वह स्पेशल ट्रेन से ही वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।
रेलवे ट्रैक ही नहीं पूरा इलाका रहेगा संगीनों के साये में
-अति विशिष्ट सुरक्षा हासिल उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के साथ व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किया जा रहा है। जनपद में पूरे रेल मार्ग पर सुरक्षा कर्मियों के साथ ग्राम प्रहरियों की तैनाती की गई है और प्रभारी के रूप में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं रामनगरी अयोध्या भ्रमण के दौरान पूरा इलाका संगीनों के साये में ही नहीं रहेगा, बल्कि निगरानी के लिये मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जिले के तमाम विभागों के अधिकारीयों की फ़ौज लगाई गई है। पुलिस बल के अलावा सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पीएसी के जवानों के साथ ख़ुफिय़ा और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारीयों और कर्मियों को तैनात किया गया है।
आईजी केपी सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर गाइडलाइन के मुताबिक सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। ड्यूटी में लगाए गए सुरक्षा व ख़ुफिय़ा एजेंसियों के अधिकारियों को सुरक्षा गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी गई है तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित दौरे को लेकर फ्लीट रिहर्सल कराया गया है।
मंडलायुक्त नवदीप रिणवा और डीएम नितीश कुमार ने बताया कि ब्लू बुक के मुताबिक सभी आवश्यक इंतजाम किया गया है और कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए ज़ोन, सेक्टर और सब सेक्टर बनाकर मजिस्ट्रेटों तथा उनके सहायकों के रूप में अधिकारियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा और व्यवस्था की सतत निगरानी की जा रही है।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements