प्रो0 एमपी सिंह बने कला एवं मानविकी के संकायाध्यक्ष
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रो. एमपी सिंह को कला एवं मानविकी का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
प्रो0 सिंह की नियुक्ति प्रो. एन0 के0 तिवारी का 14 जून को कार्यकाल समाप्त होने के बाद वरिष्ठता क्रम में चक्रानुक्रम के अनुसार हुई है।
प्रो. एमपी सिंह का कार्यकाल अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से तीन वर्ष अथवा अधिवर्षिता की आयु पूर्ण होने तक के लिए किया गया है। इनकी नियुक्ति पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों ने बधाई दी।