Advertisements




राम नवमी पर निकाली गई शोभायात्रा
दुबौलिया : चैत्र राम नवमी के पर्व पर रविवार की शाम दुबौलिया कस्बे मे शोभायात्रा निकाली गई लोग हांथो मे भगवा ध्वज पताका लेकर जय श्रीराम का उद्घोष हुआ।कस्बे में स्थित हनुमानगढ़ी पर समाजसेवी इं वीरेंद्र कुमार मिश्र व पवन कसौधन ने वैदिक रीति रिवाज से भगवान श्रीराम व हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रथ को आगे बढ़ाया।इस दौरान ढोलनगाडो की धुन पर युवा थिरकते रहे।हनुमान गढ़ी से निकलकर राम जानकी मार्ग होते हुए धरमूपुर चौराहे तक यात्रा पहूंचा जिसके बाद कस्बे के अंदर से होकर पुनः हनुमानगढी पहुंची।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी भी मयफोर्स सहित मौजूद रहे।
इस मौके पर अनिल सिंह,राम कुमार,अग्रहरि,भगवान बक्स सिंह,चतुर्गुन राजभर, नीरज, सूरज, अरुण, सौरभ आदि मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
