कुशीनगर में यात्रियों से भरी प्राइवेट बस गड्ढे में पलटी
युवती सहित दो की मौत ,डेढ दर्जन घायल
कुशीनगर। एन एच 727 पर ,पडरौना से खडडा के तरफ आ रही प्राइवेट बस ,नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र के सरपतही गाँव के पास ,सड़क किनारे दो लोगों को ठोकर मार गड्ढे में पलट गयी ,इसमें एक युवती सहित दो लोगो की मौत हो गयी ,जबकि डेढ दर्जन लोग घायल हो गये,इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार की शाम यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पडरौना से खडडा की तरफ आ रही थी ,बस जैसे ही सरपतही गाँव के पास ब्रह्मस्थान के पास पहुची थी कि अचानक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पैदल चल रहे महिला व पुरूष को ठोकर मार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी ।
बस पलटने के बाद सवारियो मे चीख पुकार मच गयी आसपास के लोगों ने किसी तरह फंसे लोगों को बाहर ,निकाला ,सूचना पर नेबुआ नौरगिया पुलिस भी पहुंच गयी ।कोचिंग पढ कर बस से अपने गाँव धर्मपुर आ रही एनिला 20वर्ष की मौके पर मौत हो गयी ।
जबकि केदार प्रसाद 50 वर्ष निवासी सरपतही खुर्द की मौत इलाज के दौरान हो गयी ।लगभग डेढ दर्जन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ,इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।