प्रतिभा यादव ने रचा इतिहास, 12वीं में ऑल यूपी 9वा रैंक की हासिल
अयोध्या। महाराजा इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा प्रतिभा यादव ने रचा इतिहास, ऑल यूपी 9वा रैंक की हासिल। बताते चलें कि प्रतिभा यादव साइंस वर्ग से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है उसने कुल 479/500 अंक प्राप्त की है। बताते चलें कि प्रतिभा यादव बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है।
प्रतिभा यादव माझा वरहटा के बड़ी मुझ हानिया निवासी धर्मेंद्र प्रताप यादव की पुत्री है। प्रतिभा यादव के पिता बिजली विभाग में एसएसओ हैं, तो माता पुष्पा यादव गृहणी है तो वही दादाजी पूर्व लेखपाल भी हैं। प्रतिभा यादव ने कहा है कि गुरुजनों के आशीर्वाद से माता पिता के आशीर्वाद से और नियमित कड़ी मेहनत से हमने यह सफलता हासिल की है।
प्रतिभा ने कहा है कि आगे हम टेक्निकल की पढ़ाई कर इंजीनियर व आईएएस बनना चाहती हूं। इसके लिए मैं और भी मेहनत करूंगी। बता दें कि जैसे ही उत्तर प्रदेश का रिजल्ट आउट हुआ है और गांव लोगों को पता चला कि गांव की बिटिया प्रतिभा यादव ने 12वीं की कक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश में 9वा रैंक हासिल की है। पूरे गांव वालों ने हर्ष जताया है।
घर में भी खुशी का माहौल है माता-पिता ने बिटिया को लड्डू खिलाकर माला पहनाकर हर्ष जताया है तो वहीं शुभकामना देने वाला का भी ताता लगा रहा है। जिसने भी सुना बिटिया रानी प्रतिभा यादव की सराहना करते हुए बधाई दी है। अयोध्या के पूर्व सपा विधायक वा मंत्री रहे पवन पांडे ने भी प्रतिभा यादव को बधाई देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।