



लखनऊ । मतदान कर्मियों व चुनाव में लगे अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वायरस से बचाने के लिए सरकार उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए जनपद में 28 हजार कर्मियों को मुफ्त आयु रक्षा किट दी जाएगी। जनपद स्तर पर आयुष विभाग आयु रक्षा किट का वितरण करेगा। इस किट में आयुष क्वाथ (काढ़ा), च्यवनप्राश, संशमनी वटी व अणु तेल होगा।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर चल रही है। इससे चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा बना रहेगा। पिछले दिनों आयुष मिशन के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने समस्त क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में आयु रक्षा किट बांटे जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। आयु रक्षा किट से सभी की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। इससे कोरोना संक्रमण से बचाव होगा। संबंधित विभागों से अफसरों व कार्मिकों की सूची प्राप्त हो गई है। जल्द ही वितरण शुरू कर दिया जाएगा।एक चम्मच च्यवनप्राश दिन में एक बार, आयुष क्वाथ की तीन ग्राम मात्रा को 50 एमएल पानी में उबालकर तैयार हुए काढ़े को छानकर पीना है। संशमनी वटी की दो-दो टेबलेट दिन में दो बार गर्म पानी से लेनी हैं। अणु तेल की दो ड्राप नाक में दो बार डालें।
Related
