Advertisements




सिपाही की रायफल लूट कांड के 25 हजार के इनामी अपराधी के साथ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
अयोध्या । हैदरगंज थाने के सिपाही भास्कर बाबा के साथ हुई रायफल लूटकांड की घटना के दूसरे आरोपी 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। मुठभेड़ में इनामी बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंका लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। यह गिरफ्तारी 15/16 अप्रैल की रात्रि करीब 1:30 बजे की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सिपाही के साथ 8 अप्रैल की प्रातः 6:00 बजे सायफल लूटकांड की घटना हुई थी। इस घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उचगांव महबूबगंज निवासी अमन मोर्या पुत्र बाबूराम को हैदरगंज थाना क्षेत्र के अवाम इंटर कॉलेज के पीछे बरौली रसूलपुर में दबोच लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के पूर्व आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की लेकिन कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस टीम ने इसके पास से एक अदद देसी तमंचा 315 बोर मय एक आदत खोखा कारतूस व एक अदद जिंदा कारतूस व तीन अदद कारतूस इंसास राइफल व एक निर्वाचन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक मोटरसाइकिल, सर्विस कार्ड बरामद किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी से तिवारी ने बताया कि अमन मौर्य ने पूछताछ में बताया कि हमारा लीडर आकाश दुबे उर्फ सचिन पुत्र राकेश दुबे निवासी पूरब पट्टी थाना हैदरगंज जिला अयोध्या है जिसके कहने पर घटना को अंजाम दिए थे। सिपाही से लूटे गए शस्त्र के माध्यम से हैदरगंज कस्बे के दो-तीन बड़े व्यवसाई प्रतिष्ठानों से लूट के बाद मुंबई भागने की योजना थी परंतु गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने इसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 78/2022 धारा 307 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 79/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। सिपाही की रायफल लूटकांड की घटना के दूसरे आरोपी को दबोचने में पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी के अलावा थानाध्यक्ष हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा और एसओजी प्रभारी रतन लाल शर्मा की टीम लगी थी।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements