Advertisements




पीपीजीसीएल में घटित घटना हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, संलिप्त चार आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज।शंकरगढ़ पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी उसने बीते चार दिन पहले थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री पीपीजीसीएल में घटित हत्या घटना का सफल अनावरण करते हुए संलिप्त चार ब्यक्तियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आला कत्ल बंदूक अन्य सामान बरामद किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित द्वारा यमुनापार थाना क्षेत्र में हत्या लूट जैसे घटित घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में शंकरगढ़ थाने के एसओ मनोज कुमार सिंह मय टीम मुखबीर की खास सूचना पर पीपीजीसीएल में घटित घटना में शामिल चार लोगों को आज कपारी मोड़ से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाइसेंस डबल गन दो खोखा कारतूस दस जिन्दा कारतूस बार बोर की,01सिम तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया महिन्द्रा पिकप आदि बरामद किया गया।पुलिस के अनुशार पाँच व छ अप्रैल की रात्रि कौशल किशोर पुत्र स्व0रामकरन त्रिपाठी ग्राम सकरौहा चित्रकूट हाल मुकाम लोहगरा बारा काम के सिलसिले से कम्पनी में गया था जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना की जानकारी पर मृतक का बड़ा भाई शिव किशोर द्वारा थाना शंकरगढ़ पर तहरीर सूचना पर कंपनी में सिक्योरिटी इन्चार्ज सुनील कुमार पुत्र अज्ञात पता आदि कई लोगो के विरुद्ध 302 में मुकदमा पंजीकृत करायी गयी।पुलिस जांच विवेचना व पूछताछ में पता चला कि मृतक उस रात्रि लोहे की टुकड़े बीनने गया था फैक्ट्री में तैनाती गैगमैन व गार्ड ने चोर समझकर उस पर गोली चला दी गोली लगने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी तैनात गार्ड ने घटित घटना के सम्बंध में अपने बड़े अधिकारी एसओ राजवीर सिंह को सूचना दी सूचना पर पहुँचे गार्ड एसओ ने मामला रफा दफा करने तथा चोर की भांति ब्यवहार करते हुए उसे अन्य गार्ड की मदत से पिकप में लादकर झाड़ी में फेंकवा दिया।मामले की जांच में गम्भीरता से जुटी पुलिस फोर्स ने सभी संलिप्त आरोपी राजवीर सिंह पुत्र बृजेन्द्र निवासी बेलवा ग्वालियर मध्य प्रदेश व हाल पता गोमती नगर लखनऊ व देवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र निवासी पैरा रीवा हाल पता मझली गेट नैनी व प्रवीण कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिंह ग्राम चिल्ला लालापुर प्रयागराज तथा विनोद कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी नेवढ़िया आमद करारी कौशाम्बी को अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी व कपारी मोड़ से सभी आला कत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन समेत आज पकड़ लिया।पुलिस के अनुशार सभी को थाने ले आया गया जहां सघन पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
