रुदौली(अयोध्या)मवई पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष मवई नीरज सिंह रविवार को पुलिस टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा के निर्देश पर क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि वारंटी दशरथ लाल अपने घर में मौजूद है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मवई नीरज सिंह ने तत्काल उपनिरीक्षक गुलाम रसूल को का0 सौरभ यादव को मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान पर भेजा।मुखबिर द्दारा बताए स्थान वारंटी के घर नए का पुरवा मजरे सिपहिया थाना मवई पहुंचकर उपनिरीक्षक गुलाम रसूल व का0 सौरभ यादव ने वारंटी दशरथ लाल यादव पुत्र राम लखन यादव को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष मवई नीरज सिंह ने बताया की दशरथ लाल के विरुद्ध एक महिला से छेड़छाड़ तथा 2018 में एससी एसटी एक्ट के मुकदमें में न्यायालय में हाज़िर न होने पर वांछित चल रहा था माननीय न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।